Women s Dialogue Program in Bihar Empowering Women with Government Schemes महिला संवाद कार्यक्रम में फिल्म के माध्यम से दी गइ विभिन्न योजनाओं की जानकारी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWomen s Dialogue Program in Bihar Empowering Women with Government Schemes

महिला संवाद कार्यक्रम में फिल्म के माध्यम से दी गइ विभिन्न योजनाओं की जानकारी

हिलाओं ने अपने समाज के विकास को ले रखी अपनी मांगे विक्रमपुर में महिलाओं ने की लाईब्रेरी खुलवाने की मांग निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को महिला संवाद के 8वें

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 26 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद कार्यक्रम में फिल्म के माध्यम से दी गइ विभिन्न योजनाओं की जानकारी

निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को महिला संवाद के 8वें दिन जिले में कुल 12 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के धरहरा प्रखंड के महगामा पंचायत के लक्ष्य जीविका ग्राम संगठन के कार्यक्षेत्र में संवाद रथ के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने सरकार से महगामा पंचायत की वार्ड संख्या 3,4,5 में मनरेगा जॉब कार्ड, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, हर घर नल का जल आदि का एक बार सर्वे करा कर बचे हुए परिवार को भी लाभ दिलवाने की मांग की। इसके साथ ही गांव में कुटीर उद्योग की स्थापना करने की भी मांग की, ताकि लोगों को घर में ही रोजगार मिल सके।

बरियारपुर प्रखंड की रतनपुर पंचायत के नंदनी जीविका महिला ग्राम संगठन के क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम में लोगों ने फिल्म के माध्यम से सरकार की चल रही योजना को देखा, उसके बाद कार्यक्षेत्र के लोगों ने अपनी आकांक्षा एवं मुद्दा में बताया कि उनके वार्ड के करीब 40 लोगों को विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनाने के लिये वार्ड में एक कैंप की आवश्यकता है। साथ ही पंचायत में एक बाढ़ राहत भवन, बैंकिंग कार्य के ग्राहक सेवा केंद्र की मांग की। असरगंज प्रखंड के मकवा पंचायत के राधिका जीविका महिला ग्राम संगठन के क्षेत्र में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में वैन में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाया गया ।

जहांरा खातून द्वारा वार्ड 1 रजक टोला से विक्रमपुर मदरसा तक नाली की सफाई करवाने, सुमन कुमारी द्वारा डोमासी टोला विक्रमपुर में आंगनबाड़ी बनवाने, सभी दीदियों के द्वारा लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड की मांग, विक्रमपुर गांव में पशु चिकित्सालय की व्यवस्था, सभी जीविका दीदियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नि:शुल्क कराने के साथ ही विक्रमपुर में एक लाइब्रेरी खुलवाने आदि की मांग की गई। जानकारी जीविका के रवि कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस महिला संवाद कार्यक्रम में जहां सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तीकरण की अनेकों योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, वहीं विस्तृत जानकारी के लिये लीफलेट का भी वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।