Ganga Maurya Tops UP Board High School Exam with 96 83 Overcomes Challenges सब्जी बेचने वाले की बेटी ने हाईस्कूल किया टॉप, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGanga Maurya Tops UP Board High School Exam with 96 83 Overcomes Challenges

सब्जी बेचने वाले की बेटी ने हाईस्कूल किया टॉप

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। शहर से सटे सुखदेवपुर गांव की बिटिया गंगा मौर्या ने सभी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 26 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
सब्जी बेचने वाले की बेटी ने हाईस्कूल किया टॉप

गाजीपुर, संवाददाता। शहर से सटे सुखदेवपुर गांव की बिटिया गंगा मौर्या ने सभी बाधाओं को दर किनार कर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में टॉप किया है। इसके साथ ही प्रदेश में भी 96.83 फीसदी अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा के पिता हृदय नरायन कुशवाहा आलमपट्टी सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का का कार्य करते हैं। बिटिया इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के लिए आगे की पढ़ाई की तैयारी करेगी।

सुखदेवपुर गांव निवासी हृदय नरायन कुशवाहा की बेटी गंगा मौर्य घर से दस किमी प्रत्येक दिन शहर स्थित सिंचाई विभाग चौराह के समीप लुर्दस कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में साइिकल से पढ़ाई करने के लिए आती थी। पिता हृदय नरायन कुशवाहा आलमपट्टी सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का का कार्य करते हैं। माता गृहणी हैं। गंगा ने बताया कि वह कोचिंग के साथ घर पर भी पढ़ाई करती थी। परिजन इसकी पढ़ाई के प्रति लगाव को देखते हुए हमेशा ध्यान रखते थे। छात्रा ने बताया कि जब भी किसी किताब की जरूरत होती थी तो तत्काल उसके घर वाले मंगा देते थे। इसके साथ ही उसे हमेशा पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते रहते थे। उस उसके मन में एक ही इच्छा थी कि परिजनों का नाम रोशन करेंगे। कॉलेज में भी शिक्षक पूरा सहयोग करती थीं। आगे की पढ़ाई वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करना चाहती है। शिक्षक और परिजनों ने बच्ची के इस खुशी पर एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।