Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsWitness Testifies in Sultapur Executive Engineer Murder Case
अभियंता हत्याकांड में गवाही जारी
Sultanpur News - सुलतानपुर में चर्चित अधिशाषी अभियंता हत्या मामले में मृतक की पत्नी ममता ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश संध्या चौधरी की कोर्ट में गवाही दी। बचाव पक्ष ने जिरह के लिए समय लिया, जिससे बाकी गवाही टल गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 26 April 2025 01:20 AM

सुलतानपुर। शहर के चर्चित अधिशाषी अभियंता हत्याकांड में अभियोजन पक्ष की गवाह और मृतक की पत्नी ममता ने शुक्रवार को एससी - एसटी की विशेष न्यायाधीश संध्या चौधरी की कोर्ट में गवाही दी। पीड़ित पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि बचाव पक्ष ने जिरह के लिए मौका लिया जिस कारण शेष गवाही टल गई। जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की कोतवाली नगर के विनोबापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में बीते 17 अगस्त को हत्या कर दी गई थी वे बलिया जिले के रतसड कला गांव निवासी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।