CCSU Campus Implements Live Screen for Events and Jewelry Designs Inspired by Algae लाइव स्क्रीन पर दिखेगी सीसीएसयू, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCCSU Campus Implements Live Screen for Events and Jewelry Designs Inspired by Algae

लाइव स्क्रीन पर दिखेगी सीसीएसयू

Meerut News - मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में समारोह और सेमिनार के लिए स्क्रीन पर महत्वपूर्ण जानकारी लाइव दिखाई जाएगी। इंडियन बैंक द्वारा लगाई गई यह स्क्रीन छोटी है, जिसे बड़े आकार में बदलने का अनुरोध किया गया है। दूसरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 29 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
लाइव स्क्रीन पर दिखेगी सीसीएसयू

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में विभिन्न समारोह और सेमिनार सहित महत्वपूर्ण जानकारी स्क्रीन पर लाइव दिखेंगी। सोमवार को ऑडिटोरियम के सामने यह स्क्रीन शुरू हो गई। कैंपस स्थित इंडियन बैंक ने कैंपस में यह स्क्रीन लगवाई है। स्क्रीन पर विवि की महत्वपूर्ण इमेज भी लाइव रहेंगी। हालांकि स्क्रीन निर्धारित साइज से छोटी है। विवि ने बैंक को इस स्क्रीन को बदलकर बड़े आकार की लगाने को कहा है। ----------------

शैवाल की आकृति पर केंद्रित हैं आभूषणों के डिजाइन

मेरठ। कान और गले सहित विभिन्न आभूषणों के डिजाइन के पीछे की प्रेरणा शैवाल है। पानी और नम भूमि में मिलने वाली इन शैवाल का वर्तमान में आभूषण डिजाइन के लिए व्यापक प्रयोग हो रहा है। सोमवार को बॉटनी विभाग में सुंदरता के क्षेत्र में शैवाल (एल्गी) विषय पर हुए गेस्ट लेक्चर में यह बात पश्चिम बंगाल स्थित वर्धमान विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ.जेपी केसरी ने कही। प्रो.केसरी ने कहा कि शैवाल विभिन्न प्रकार के विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन, हेल्थ सप्लीमेंट, स्वास्थ्यवर्धक दवा एवं बायोफ्यूल का प्राकृतिक स्रोत हैं। प्रो.केसरी के अनुसार विभिन्न प्रकार के गहने, पेंडेंट एवं आभूषणों के निर्माण में विभिन्न प्रकार की डिजाइनिंग एवं कलाकृतियां शैवालों के प्राकृतिक कलाकृतियां से ली गई है। ज्वेलरी के क्षेत्र में शैवाल का प्रयोग हो रहा है। कान एवं गले के आभूषण की आकृतियां विभिन्न प्रकार के शैवालों की आकृतियों पर केंद्रित हैं। संयोजक प्रो.रमाकांत ने कि शैवाल प्रकृति के महत्वपूर्ण सूचक हैं। प्रो.विजय मलिक, प्रो.अशोक कुमार, प्रो.सुशील कुमार, प्रो.जयमाला सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

-----------------

जल्द होगा प्रवेश प्रक्रिया पर फैसला

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए संभावित प्रक्रिया पर जल्द फैसला होने की उम्मीद है। सोमवार को समर्थ पोर्टल के साथ विवि प्रशासन की मीटिंग हुई। हालांकि कोई अंतिम निर्णय अभी विवि ने नहीं लिया है। विवि एक मई से पंजीकरण की तैयारी में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।