yamaha fz becomes the companys best selling two-wheeler in march 2024 यामाहा की शान बन गई ₹1.29 लाख की ये मोटरसाइकिल, दूसरे सभी मॉडल छोड़ इसपर टूटे ग्राहक; जानिए डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़yamaha fz becomes the companys best selling two-wheeler in march 2024

यामाहा की शान बन गई ₹1.29 लाख की ये मोटरसाइकिल, दूसरे सभी मॉडल छोड़ इसपर टूटे ग्राहक; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच यामाहा की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई टू-व्हीलर की बिक्री में यामाहा ने सालाना आधार पर 34.36 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानFri, 26 April 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on
यामाहा की शान बन गई ₹1.29 लाख की ये मोटरसाइकिल, दूसरे सभी मॉडल छोड़ इसपर टूटे ग्राहक; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच यामाहा की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई टू-व्हीलर की बिक्री में यामाहा (Yamaha) ने सालाना आधार पर 34.36 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की। बता दें कि बीते महीने यामाहा FZ कंपनी की बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर रही। इस दौरान यामाहा FZ ने कुल 16,154 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। हालांकि, सालाना आधार पर यामाहा FZ की बिक्री में 15.39 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यामाहा RayZR रहा। यामाहा RayZR ने इस दौरान 11,531 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:धड़ाम हुई रॉयल एनफील्ड के इस धांसू बाइक की बिक्री! 90% से ज्यादा गिरावट

यहां देखें बिक्री की पूरी डिटेल

बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर यामाहा MT15 रही। इस दौरान यामाहा MT15 ने 72.50 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,697 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। वहीं, यामाहा फेसिनो सालाना आधार पर 46.81 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 8,311 यूनिट स्कूटर की बिक्री करके इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा एरोक्स रहा। इस दौरान यामाहा एरोक्स ने कुल 1,704 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। वहीं, यामाहा R3 और MT3 ने मिलकर इस दौरान सिर्फ 36 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:बड़ी फैमिली के लिए खरीदनी है नई 7-सीटर! जल्द होने वाली है इन 3 कारों की एंट्री

कुछ ऐसे हैं यामाहा FZ के फीचर्स

बता दें कि यामाहा की FZ बाइक में ग्राहकों को 149cc का एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है जो 9.01bhp की अधिकतम पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यामाहा FZ का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है। बता दें कि यामाहा की यह बाइक सिंगल चैनल ABS, 17-इंच के ट्यूबलेस टायर, फ्रंट और रियर के पहियों में डिस्क ब्रेक और 13-लीटर के फ्यूल टैंक से लैस है। इसके अलावा, यामाहा FZ में एलईडी लाइट्स, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर और 7-स्टेप एडजेस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यामाहा FZ की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।