royal enfield super meteor sold only 218 units in march 2024 धड़ाम हुई रॉयल एनफील्ड के इस धांसू बाइक की बिक्री! बीते महीने मिले गिनती के 218 खरीददार; 90% से ज्यादा गिरावट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield super meteor sold only 218 units in march 2024

धड़ाम हुई रॉयल एनफील्ड के इस धांसू बाइक की बिक्री! बीते महीने मिले गिनती के 218 खरीददार; 90% से ज्यादा गिरावट

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर ने इस दौरान सिर्फ 218 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। बता दें कि सुपर मीटियोर की बिक्री में सालाना आधार पर 90.49 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानFri, 26 April 2024 01:01 PM
share Share
Follow Us on
धड़ाम हुई रॉयल एनफील्ड के इस धांसू बाइक की बिक्री! बीते महीने मिले गिनती के 218 खरीददार; 90% से ज्यादा गिरावट

भारतीय ग्राहकों के बीच और रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल जबरदस्त पॉपुलर है। कंपनी की क्लासिक 350 और बुलेट 350 जैसी मोटरसाइकिल बिक्री में भी बहुत आगे है। बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने टॉप पोजिशन हासिल किया। इस दौरान क्लासिक 350 ने 25,508 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर ने इस दौरान सिर्फ 218 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर की बिक्री में सालाना आधार पर 90.49 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं सुपर मीटियोर के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा है बाइक का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 47bhp की अधिकतम पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। मोटरसाइकिल के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में हुई बजाज पल्सर 220F की एंट्री, जानिए कीमत

ऐसे हैं मोटरसाइकिल के फीचर्स

दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो सुपर मीटियोर 650 में आगे की ओर यूएसडी फॉर्क्स और पीछे की ओर 5 स्टेप वाली प्रीलोडेड ड्यूल सॉक्स ऑब्जर्वर दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में 15.7-लीटर का फ्यूल टैंक, एलइडी हेडलैंप, एबीएस, डिस्क ब्रेक, डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील और ट्रिपल नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें:TVS के इस स्कूटर पर टूट पड़ी जनता, अपाचे, रेडर और मोपेड भी इसके आगे फेल

इतनी है मोटरसाइकिल की कीमत

भारत में ग्राहक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को 7 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। जबकि रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।