15 year old minor girl came to a wedding gang raped by 2 boys in Sasaram Bihar both arrested शादी में आई 15 साल की नाबालिग से दरिंदगी, 2 लड़कों ने किया गैंगरेप; दोनों गिरफ्तार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़15 year old minor girl came to a wedding gang raped by 2 boys in Sasaram Bihar both arrested

शादी में आई 15 साल की नाबालिग से दरिंदगी, 2 लड़कों ने किया गैंगरेप; दोनों गिरफ्तार

  • पीड़िता अपने बुआ के गांव में आयोजित एक लड़की की शादी में भाग लेने आई थी। दो युवकों ने उसे दबोच लिया और गैंगरेप किया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, डेहरी, एक संवाददाताSat, 5 April 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
शादी में आई 15 साल की नाबालिग से दरिंदगी, 2 लड़कों ने किया गैंगरेप; दोनों गिरफ्तार

बिहार के सासाराम में शादी में आई 15 साल की लड़की सके साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। दो लड़कों ने बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। घटना अमझोर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरूवार की रात की है। घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता के फर्दबयान पर दोनों आरोपितों को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता मेडिकल और कोर्ट में बयान कराने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कहा है कि त्वरित जांच कर आरोपियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।

घटना के संबंध में अमझोर के थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि शादी समारोह में भाग लेने आई एक युवती के साथ गांव के दो युवकों शहजाद राइन और सलमान राजा द्वारा बलात्कार करने की सूचना मिली थी। जिसके तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का फर्दबयान लेकर कार्रवाई शुरू की गयी। छापेमारी करके पुलिस ने दोनों युवकों को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने बताया कि दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में नाबालिग से हैवानियत, शादी का झांसा देकर रेप; लड़की अस्पताल में भर्ती

बताते चलें कि 15 वर्षीय युवती औरंगाबाद जिला के एक गांव की रहने वाली है। वह अपनी बुआ यहां अमझोर के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आई थी। लड़की को अकेला पाकर दोनों युवकों ने उसे दबोच लिया और एक सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से मुंह काला किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:बहन के ससुराल में युवती से रेप, प्रेग्नेंट हुई तो मचा हड़कंप; एफआईआर दर्ज

इस घटना से पीड़िता मानसिर रूप से परेशान है। वह किसी से बात करना नहीं चाहती है। महिला पुलिस की मदद से उकी काउंसेलिंग कराई जा रही है। पीड़िता की बुआ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना से गांव में सनसनी मची हुई है। बेटियों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं।