Girl raped in sister house stir when she became pregnant accused married another girl in Kishanganj दीदी के ससुराल में युवती से रेप, प्रेग्नेंट हुई तो मचा हड़कंप; वादा तोड़ आरोपी ने दूसरी से किया निकाह, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Girl raped in sister house stir when she became pregnant accused married another girl in Kishanganj

दीदी के ससुराल में युवती से रेप, प्रेग्नेंट हुई तो मचा हड़कंप; वादा तोड़ आरोपी ने दूसरी से किया निकाह

  • पीड़ित युवती के बयान पर महिला थाने में टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र निवासी आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पीड़िता युवती पिता की मौत के बाद अपनी बड़ी बहन के ससुराल में रहती थी। वहीं आरोपी ने लड़की अपनी हवस का शिकार बनाया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
दीदी के ससुराल में युवती से रेप, प्रेग्नेंट हुई तो मचा हड़कंप; वादा तोड़ आरोपी ने दूसरी से किया निकाह

बिहार के किशनगंज मे बड़ी बहन घर में एक युव के साथ रेप किया गया। जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो हड़कंप मच गया। पंचायत में आरोपी से युवती की शादी की बात तय हो गई लेकिन उसने वादाखिलाफी करते हुए दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। युवती के बयान पर थाने में आरोपी के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

दरअसल टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ शादी का का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में 25 मार्च को पीड़ित युवती के बयान पर महिला थाने में टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र निवासी आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित युवती अपने पिता की मौत हो जाने के बाद अपनी बड़ी बहन के ससुराल में रहती थी। वहीं आरोपी ने लड़की अपनी हवस का शिकार बनाया और शादी का झांसा देकर बार बार शारीरिक संबंध बनाया।

ये भी पढ़ें:सर, मैंने नूरी को मारा;प्रेमी के कबूलनामे से थाने में हड़कंप; हो चुकी है यह गलती

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी युवक का युवती के बहन के घर आना जाना लगा रहता था। छह जून 2024 को जब पीड़िता की बहन घर में मौजूद नहीं थी। उसी समय आरोपी युवक शादी का झांसा देकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई। जब यह बात सामने आई तो हड़कंप मच गया। उसके बाद आरोपी युवक ने अपने परिजनों के साथ मिल कर साजिश रची और पीड़िता को जबरन गर्भपात की दवा पिला दी।

ये भी पढ़ें:70 रुपये के लिए बिहार में खूनी खेल, बाप-बेटे को मारी गोली; बाइक से होगी पहचान

अबॉर्शन की दवा पीने से पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। इससे बात घर से बाहर निकल गई तो पंचायत बैठ गई। पंचायत में आरोपी युवक के परिजनों ने पीड़ित युवती से निकाह करने की बात स्वीकार किया और तारीख भी तय हो गई। लेकिन 20 जनवरी को परिजनों ने चोरी छुपे आरोपी युवक का निकाह दूसरी लड़की से करा दिया।

ये भी पढ़ें:घर में चिकन पकाने पर खून-खराबा, भाई ने भाई को चाकू से मार डाला

इस मामले में महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेगी।