सर, मैंने नूरी को मारा; प्रेमी के कबूलनामे से थाने में हड़कंप; ससुर, जेठ को जेल भेज चुकी है पुलिस
- मामले में पुलिस अब नए सिरे से जांच कर रही है। आरोपी युवक मोहम्मद बुद्धू अचानक सदर थाना पहुंच गया और पुलिस के समक्ष अपने को सरेंडर करने की बात कहने लगा। 26 मार्च की नूरी की लाश मिली थी।

बिहार के किशनगंज से मर्डर केस का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। 22 साल की विवाहिता नूरी बेगम की दहेज हत्या में पुलिस ससुर और जेठ को जेल भेज चुकी है। इधर एक युवक ने थाने पर आकर कबूल किया कि उसी ने नूरी की हत्या की। यह सुनते ही किशनगंज के सदर थाना पुलिस की पैरों तले की जमीन खिसक गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसर सदर प्रखंड के पिछला पंचायत के पतलवा गांव में नवविवाहिता नूरी बेगम की हत्या कर शव मक्के के खेत में दफना दिया गया था। इस मामले में मामले में शुक्रवार को मोहम्मदपुर गांव के एक युवक ने थाने में आत्मसमर्पण किया। आरोपी युवक की पहचान पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर निवासी मोहम्मद बुद्धू के रूप में हुई है। उसने पुलिस के सामने नूरी की हत्या कर शव दफनाए जाने की बात कबूली है।
मामले में पुलिस अब नए सिरे से जांच कर रही है। शुक्रवार को आरोपी युवक मोहम्मद बुद्धू अचानक सदर थाना पहुंच गया और पुलिस के समक्ष अपने को सरेंडर करने की बात कहने लगा। मामला समझते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सागर कुमार ने बताया कि आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है।
26 मार्च को नूरी बेगम का शव मक्के की खेत से बरामद किया गया था। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मृतका के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मृतिका के ससुराल पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन मामले में नया मोड़ उस वक्त सामने आ गया जब एक युवक बुद्धू ने सदर थाना पहुंच कर नूरी बेगम की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण किया।
आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि दो माह पूर्व नूरी बेगम से फोन से उसका संपर्क हुआ था। इसके बाद नूरी लगातार उसके घर आने का दबाव बनाने लगी। नूरी उससे शादी करना चाहती थी। वह आरोपी पर उसे भगा ले जाने का दबाव बना रही थी। इसके बाद बुद्धू ने नूरी को एक रणनीति के तहत गांव के ही मक्का के खेत में बुलाया और कुदाल से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। कुदाल की चोट से नूरी की मौत हो गई। उसी कुदाल से गड्ढा कर शव को खेत में दफना दिया। आरोपी युवक ने बताया कि उसे अपनी गलती का अहसास हुआ, इसलिए वह आत्मसर्मपण करने आ गया।