70 रुपये के लिए बिहार में खूनी खेल, बाप-बेटे को मारी गोली; बाइक से बदमाशों की होगी पहचान
- स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां उनका इलाज जारी है। गोली की आवास सुन मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपित दोनों युवकों का पकड़ने का प्रयास किया।

मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के बुधनगरा घाट पर नाव से दो युवकों सहित बाइक को पार कराने का किराया मांगने पर नाविक और उसके पुत्र को गोली मार दी गई। शुक्रवार शाम हुई इस घटना में नाविक बुधनगरा निवासी उपेंद्र सहनी (52) व उसका पुत्र पंकज कुमार (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां उनका इलाज जारी है। गोली की आवास सुन मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपित दोनों युवकों का पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, वे पिस्तौल का भय दिखते हुए बाइक छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची मुशहरी पुलिस ने जांच की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर छूटी अपराधियों की बाइक को जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों घायलों को अलग-अलग बाइक से मुशहरी पीएचसी ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि उपेंद्र को पेट के दाहिने तरफ व पंकज को कमर के नीचे गोली लगी है।
नाविक के दूसरे पुत्र सुधांशु कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उपेंद्र बुधनगरा घाट पर नाव से लोगों को बूढ़ी गंडक नदी पार करने का कार्य करते हैं। शाम में उन्होंने दो युवक और उनकी बाइक को नदी पार कराया। उनके उतरने पर उन्होंने उनसे किराए के 70 रुपये मांगे। इस पर दोनों युवक उग्र हो गए और उसके पिता व भाई से बहस करने लगे। इस बीच एक युवक ने उसके पिता और भाई को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोगों मौके पर जुट गए और दोनों युवकों को घेर लिया। लेकिन, पिस्तौल का भय दिखाकर दोनों अपनी सफेद रंग की बाइक छोड़कर फरार हो गए।
उधर, घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित दोनों युवक बोचहां थाना क्षेत्र के किसी गांव के हैं। दोनों बुधनगरा में अपने किसी रिश्तेदार के घर आए थे। वहीं, मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत गुप्त ने बताया कि सूचना के बाद सदलबल घटनास्थल पर पहुंच जांच की गई। इस दौरान मौके पर छूटी अपराधियों की बाइक को जब्त कर थाने लगाया गया। बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी की जा रही है।