पहले लड़की और पिता, फिर प्रेमी ने खुद को गोली मारी; आरा रेलवे स्टेशन पर खून-खराबा
आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। मरने वालों में एक युवती और दो युवक शामिल हैं। प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका और उसके पिता की हत्या की, फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर दिया।

बिहार का आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन मंगलवार शाम को डबल मर्डर और सुसाइड की वारदात से दहल गया। यह घटना प्रेम प्रसंग में हुई। प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका और फिर उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद प्रेमी ने भी खुद को गोली से उड़ा दिया। इस घटना से आरा स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार यह वारदात मंगलवार शाम को आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच बने पैदल ओवरब्रिज पर हुई। घटना के बाद मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंची मौके से हथियार भी बरामद कर लिया। फिर तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
आरा के एएसपी ने परिचय कुमार ने बताया कि मृत युवती की उम्र 16-17 साल के बीच थी। वहीं, गोली मारने वाले युवक की उम्र 22-24 साल के करीब है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की दिल्ली जा रही थी। मृतकों की पहचान की जा रही है। सभी आरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। एएसपी ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हत्या की वजह और अन्य पहलू स्पष्ट होंगे।
बता दें कि 10 दिन पहले ही आरा में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी, जिसमें तीन दोस्तों को गोली लग गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। यह वारदात रामगढ़िया कोल्डस्टोर के पास हुई। इस हत्याकांड की वजह आपसी रंजिश बताई गई।