मुफ्त में आइसक्रीम नहीं दी, तो विक्रेता के मुंह में बंदूक ठूस कर मार दी गोली; मेले में सरेआम मर्डर
भागलपुर जिले के लोदीपुर में मुफ्त में आइसक्रीम नहीं देने पर ग्राहक ने विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मेले में सरेआम हुए मर्डर से सनसनी मच गई।

बिहार के भागलपुर जिले से मुफ्त में आइसक्रीम नहीं देने पर एक दुकानदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात लोदीपुर थाने से कुछ ही दूरी पर आयोजित एक धार्मिक मेले के दौरान सोमवार रात को हुई। मृतक की पहचान सारधो गांव के निवासी 22 वर्षीय दुखन तांती के रूप में हुई है। वह अपने आइसक्रीम बेचकर अपने परिवार का पेट पालता था। उसकी मौत के बाद घर वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित ने हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग पर मंगलवार को सड़क जाम कर दी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार लोदीपुर पुलिस थाने के पास धार्मिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। दुखन तांती वहां पर सोमवार को आइसक्रीम बेच रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 11 बजे पांडव यादव नाम का एक शख्स वहां पहुंचा। उसने दुखन तांती से मुफ्त में आइसक्रीम मांगी। उसने मना कर दिया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। तभी आरोपी ने पिस्तौल निकालकर आइसक्रीम बेचने वाले के मुंह में ठूस दी और गोली मार दी। इसके तुरंत बाद वह मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि आइसक्रीम विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, स्थानीय लोग तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत वहां पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस केस में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मेले में पुलिस तैनात, फिर भी हो गया मर्डर
जब यह वारदात हुई, उस वक्त मेला परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। इसके बावजूद आरोपी हत्या करके वहां से भाग निकला। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि पुलिस की मौजूदगी में यह घटना कैसे हो गई।
बताया जा रहा है कि आइसक्रीम विक्रेता को गोली मारने वाला आरोपी पांडव यादव नशे का आदी है। वह दुकानदारों से जबरन वसूली करता है। पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की लेकिन वह फरार पाया गया। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दूसरी ओर, मृतक की मां सुमा देवी ने कहा कि बेटे की मौत के बाद वह बर्बाद हो गए हैं। दुखन तांती घर का अकेला कमाऊ सदस्य था।