Land houses bought by selling smack will be confiscated Big action against drug mafia in Muzaffarpur Bihar स्मैक बेच खरीदे थे जमीन और मकान, सब होगा जब्त; बिहार के इस शहर में ड्रग्स माफिया पर बड़ी कार्रवाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Land houses bought by selling smack will be confiscated Big action against drug mafia in Muzaffarpur Bihar

स्मैक बेच खरीदे थे जमीन और मकान, सब होगा जब्त; बिहार के इस शहर में ड्रग्स माफिया पर बड़ी कार्रवाई

  • विशेष अभियान के दौरान बीते पांच फरवरी को स्मैक माफिया मनोज साह को गिरफ्तार किया गयाा। पुलिस टीम मनोज को साथ में लेकर रवि गुप्ता और अशोक गुप्ता के ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी में अशोक गुप्ता गिरफ्तार हुआ व भारी मात्रा में स्मैक जब्त किया गया था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधिSat, 29 March 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
स्मैक बेच खरीदे थे जमीन और मकान, सब होगा जब्त; बिहार के इस शहर में ड्रग्स माफिया पर बड़ी कार्रवाई

बिहार के मुजफफ्फरपुर में चर्चित स्मैक माफिया मनोज साह की संपत्ति जब्त होगी। नगर डीएसपी सीमा देवी के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस उसकी संपत्ति की जानकारी जुटा रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मनोज साह ने स्मैक के धंधे से अकूत संपत्ति बनाई है। रेड लाइट एरिया के अलावा शहर के कई इलाकों में उसका प्लॉट और घर है। फिलहाल पुलिस इस संबंध में गोपनीय तरीके से जांच कर जानकारी जुटा रही है। इसके बाद उसकी संपति को जब्त करने की कवायद की जाएगी। पुलिस अगर यह कार्रवाई करने में सफल रही तो ड्रग्स माफिया को बड़ी चुनौती मिलेगी।

नगर थाने की पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान बीते पांच फरवरी को स्मैक माफिया मनोज साह को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम मनोज को साथ में लेकर रवि गुप्ता और अशोक गुप्ता के ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी में अशोक गुप्ता गिरफ्तार हुआ व भारी मात्रा में स्मैक जब्त किया गया था। पुलिस को दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली जिसके आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:70 रुपये के लिए बिहार में खूनी खेल, बाप-बेटे को मारी गोली; बाइक से होगी पहचान

पुलिस की गाड़ी से भागने के दौरान मारी गई थी गोली

मनोज और अशोक को साथ में लेकर पुलिस टीम देर रात में थाने लौट रही थी। इसी दौरान मौका पाकर मनोज गुप्ता ने पुलिस गाड़ी में महिला दारोगा की पिस्टल झपट ली और गाड़ी से कूद गया। उसे रुकने के लिए चेतावनी दी गई तो उसने महिला दारोगा से छीनी गई पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। गोली पुलिस की गाड़ी के बोनट पर लगी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें मनोज गुप्ता के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद मनोज गुप्ता को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मनोज का करीबी रवि गुप्ता फरार चल रहा है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है

ये भी पढ़ें:शराबबंदी से बिगड़ रही बिहार की कानून-व्यवस्था, प्रशांत किशोर का दावा
ये भी पढ़ें:शराबबंदी कानून हटाना चाहिए, नौजवान बर्बाद हो रहे; बोले BJP नेता आरके सिंह
ये भी पढ़ें:शराबबंदी पर आरके सिंह के बयान पर घमासान, JDU को ऐतराज, मजे ले रही आरजेडी