Ruckus over RK Singh statement on liquor ban JDU disagrees RJD having fun What BJP LJPR said शराबबंदी पर RK सिंह के बयान पर घमासान, JDU को ऐतराज, मजे ले रही आरजेडी; BJP-LJPR ने क्या कहा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus over RK Singh statement on liquor ban JDU disagrees RJD having fun What BJP LJPR said

शराबबंदी पर RK सिंह के बयान पर घमासान, JDU को ऐतराज, मजे ले रही आरजेडी; BJP-LJPR ने क्या कहा

  • आरा में एक कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह ने कहा कि शराबबंदी से बिहार के नौजवान बर्बाद हो रहे हैं और पुलिस बिकवा रही है। इस पर जदयू ने ऐतराज

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
शराबबंदी पर RK सिंह के बयान पर घमासान, JDU को ऐतराज, मजे ले रही आरजेडी; BJP-LJPR ने क्या कहा

बिहार में लालू शराबबंदी कानून पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने ही सवाल खड़ा कर दिया है। शराबबंदी से नुकसान बताने वाले आरके सिंह के बयान पर सूबे में सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी नेता बयान पर जेडीयू ने असहमति जताई है तो उनकी अपनी पार्टी ने इसे व्यक्तिगत बयान बताते हुए किनारा कर लिया है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि शराबबंदी हर हाल में जारी रहेगी। एनडीए के मुख्य घटक दलों के बीच वैचारिक असमानता पर आरजेडी मजे ले रही है। एलजेपी रामविलास की भी प्रतिक्रिया आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर साल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।

आरके सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि शराबबंदी बिहार में प्रभावी ढंग से लागू है और इसके फायदे भी हो रहे हैं। अगर कहीं कुछ कमी रह जाती है तो इसके लिए कानून को खत्म नहीं किया जा सकता। अभिषेक झा ने कहा कि किसी भी कानून की समीक्षा की जाती है ना कि कानून को ही समाप्त कर दिया जाए यह कहीं से उचित नहीं है। बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू था, लागू है और आगे भी लागू रहेगा।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी कानून हटाना चाहिए, नौजवान बर्बाद हो रहे; बोले BJP नेता आरके सिंह

बीजेपी प्रवक्ता सुमित शशांक ने इसे आरके सिंह का निजी बयान बताया है। उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति के द्वारा यह कहना कि थानाध्यक्ष शराब बेच रहे है या कोई अन्य शराब का कारोबार कर रहा है, यह संगठन का नहीं बल्कि उस व्यक्ति के अपने विचार हो सकते हैं। इससे पार्टी का कोई संबंध नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें:किसने हरवाया, नाम बताएं; आरके सिंह पर BJP में रार तेज; राघवेंद्र प्रताप बरसे

इधर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि शराबबंदी पर एनडीए में एकरूपता नहीं है। सरकार सख्ती के साथ शराबबंदी को लागू करे। कानून को हटा देना समस्या का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि इस कानून को लागू करने में बिहार की सरकार फेल है।