शराबबंदी पर RK सिंह के बयान पर घमासान, JDU को ऐतराज, मजे ले रही आरजेडी; BJP-LJPR ने क्या कहा
- आरा में एक कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह ने कहा कि शराबबंदी से बिहार के नौजवान बर्बाद हो रहे हैं और पुलिस बिकवा रही है। इस पर जदयू ने ऐतराज

बिहार में लालू शराबबंदी कानून पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने ही सवाल खड़ा कर दिया है। शराबबंदी से नुकसान बताने वाले आरके सिंह के बयान पर सूबे में सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी नेता बयान पर जेडीयू ने असहमति जताई है तो उनकी अपनी पार्टी ने इसे व्यक्तिगत बयान बताते हुए किनारा कर लिया है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि शराबबंदी हर हाल में जारी रहेगी। एनडीए के मुख्य घटक दलों के बीच वैचारिक असमानता पर आरजेडी मजे ले रही है। एलजेपी रामविलास की भी प्रतिक्रिया आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर साल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।
आरके सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि शराबबंदी बिहार में प्रभावी ढंग से लागू है और इसके फायदे भी हो रहे हैं। अगर कहीं कुछ कमी रह जाती है तो इसके लिए कानून को खत्म नहीं किया जा सकता। अभिषेक झा ने कहा कि किसी भी कानून की समीक्षा की जाती है ना कि कानून को ही समाप्त कर दिया जाए यह कहीं से उचित नहीं है। बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू था, लागू है और आगे भी लागू रहेगा।
बीजेपी प्रवक्ता सुमित शशांक ने इसे आरके सिंह का निजी बयान बताया है। उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति के द्वारा यह कहना कि थानाध्यक्ष शराब बेच रहे है या कोई अन्य शराब का कारोबार कर रहा है, यह संगठन का नहीं बल्कि उस व्यक्ति के अपने विचार हो सकते हैं। इससे पार्टी का कोई संबंध नहीं हो सकता।
इधर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि शराबबंदी पर एनडीए में एकरूपता नहीं है। सरकार सख्ती के साथ शराबबंदी को लागू करे। कानून को हटा देना समस्या का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि इस कानून को लागू करने में बिहार की सरकार फेल है।