शराबबंदी कानून हटाना चाहिए, नौजवान बर्बाद हो रहे; बोले BJP नेता आरके सिंह - पुलिस बेचवा रही शराब
- लोगों की समस्या सुनने के क्रम में सभा मंच से ही आरके सिंह ने मोबाइल पर एक अभियंता को हड़काया और कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप कुछ विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं।तो सुन लीजिए, हम जेल भेज देंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरीय नेता आरके सिंह ने रविवार को एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। बड़हरा के सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया के प्रांगण में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को हटा देना चाहिए। इससे नौजवान बर्बाद हो रहे हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष समेत पुलिस ही शराब बेचवा रही है। लोगों की समस्या सुनने के क्रम में सभा मंच से ही आरके सिंह ने मोबाइल पर एक अभियंता को हड़काया और कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप कुछ विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं।तो सुन लीजिए, हम जेल भेज देंगे।
पूर्व मंत्री ने सरैया में महिला कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा मंत्री से बात कर पहल करने को कहा। वर्तमान सांसद की कार्यशैली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से अलग हो उन्हें जिताने में शामिल जनप्रतिनिधियों को पानी में डूब मरना चाहिए।
भाजपा नेता अजय सिंह ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में पूर्व सांसद के हार जाने से पूरे भोजपुर में विकास कार्य ठप हो गया है । इनके कार्यकाल में भोजपुर संसदीय क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा था। संचालन भाजपा नेता दयाशंकर सिंह कर रहे थे।