bjp leader rk singh said sarabbandhi law should abolish in bihar शराबबंदी कानून हटाना चाहिए, नौजवान बर्बाद हो रहे; बोले BJP नेता आरके सिंह - पुलिस बेचवा रही शराब, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bjp leader rk singh said sarabbandhi law should abolish in bihar

शराबबंदी कानून हटाना चाहिए, नौजवान बर्बाद हो रहे; बोले BJP नेता आरके सिंह - पुलिस बेचवा रही शराब

  • लोगों की समस्या सुनने के क्रम में सभा मंच से ही आरके सिंह ने मोबाइल पर एक अभियंता को हड़काया और कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप कुछ विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं।तो सुन लीजिए, हम जेल भेज देंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, बड़हरा, आराMon, 24 March 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
शराबबंदी कानून हटाना चाहिए, नौजवान बर्बाद हो रहे; बोले BJP नेता आरके सिंह - पुलिस बेचवा रही शराब

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरीय नेता आरके सिंह ने रविवार को एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। बड़हरा के सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया के प्रांगण में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को हटा देना चाहिए। इससे नौजवान बर्बाद हो रहे हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष समेत पुलिस ही शराब बेचवा रही है। लोगों की समस्या सुनने के क्रम में सभा मंच से ही आरके सिंह ने मोबाइल पर एक अभियंता को हड़काया और कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप कुछ विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं।तो सुन लीजिए, हम जेल भेज देंगे।

पूर्व मंत्री ने सरैया में महिला कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा मंत्री से बात कर पहल करने को कहा। वर्तमान सांसद की कार्यशैली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से अलग हो उन्हें जिताने में शामिल जनप्रतिनिधियों को पानी में डूब मरना चाहिए।

ये भी पढ़ें:बिहार में 166 सिटी बस, महिलाओं और छात्रों को रियायत, इस ऐप से बना सकते हैं पास
ये भी पढ़ें:बिहार में बाढ़ राहत शिविर के बिल में फर्जीवाड़ा, खानपान और पंडाल में गड़बड़ी

भाजपा नेता अजय सिंह ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में पूर्व सांसद के हार जाने से पूरे भोजपुर में विकास कार्य ठप हो गया है । इनके कार्यकाल में भोजपुर संसदीय क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा था। संचालन भाजपा नेता दयाशंकर सिंह कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:रेलवे क्लेम घोटाला, पटना समेत चार शहरों में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क