23 years old Madam Diya running criminals gang in Bihar her parents home in Nepal in laws house in UP नेपाल में मायका, यूपी में ससुराल; बिहार में अपराधियों का गैंग चला रही 23 साल की मैडम दीया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़23 years old Madam Diya running criminals gang in Bihar her parents home in Nepal in laws house in UP

नेपाल में मायका, यूपी में ससुराल; बिहार में अपराधियों का गैंग चला रही 23 साल की मैडम दीया

23 साल की 'मैडम दीया' पूर्णिया जिले में मोबाइल चोरी और छिनतई का गैंग चला रही थी। उसका मायका नेपाल में है और शादी यूपी के प्रयागराज में हुई थी। इस गैंग को चलाने में उसका पति भी सहयोग कर रहा था, जो अभी फरार है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, पूर्णियाTue, 18 March 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल में मायका, यूपी में ससुराल; बिहार में अपराधियों का गैंग चला रही 23 साल की मैडम दीया

नाम मैडम दीया, नेपाल में मायका, उत्तर प्रदेश (यूपी) में ससुराल और बिहार में चलाती है अपराधियों का गैंग। पूर्णिया पुलिस ने 23 साल की दीया को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। यूपी की रहने वाली दीया उर्फ मैडम दीया इन दिनों पूर्णिया में छिनतई गिरोह चला रही थी। चोरी का माल वह नेपाल में खपाती थी। दीया का पति और उसकी एक साथी महिला फरार है। पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी है।

दीया का मायका नेपाल में है, जिसका फायदा उठाकर वह चोरी का माल वहां बेचती थी। उसकी शादी यूपी के प्रयागराज जिले में रघुनाथपुर निवासी राज यादव से हुई थी। वह प्रयागराज में रहने के बजाय बिहार में रहकर पूर्णिया में गैंग चला रही थी। दीया ने पुलिस को बताया कि वह पति के साथ साल भर पहले ही पूर्णिया आई थी। महलदार टोले में किराये के मकान में रहकर वह पति के साथ मोबाइल चोरी और छिनतई गिरोह चलाने लगी। जिस महिला के बुलावे पर वह पूर्णिया पहुंची, वह धंधे में उसकी बराबर की पार्टनर है। उसका मायका भी यूपी के प्रयागराज के रघुनाथपुर में ही है और ससुराल पूर्णिया में है।

ये भी पढ़ें:लीची के पेड़ पर लटकी मां-बेटी की डेड बॉडी, बिहार में डबल मर्डर की आशंका से दहशत

गिरोह में महिला, उसका पति तथा लगभग आधा दर्जन लड़के शामिल हैं। लड़के राह चलते लोगों के मोबाइल झपट लेते हैं, जबकि सहयोगी महिला मेले और बाजारों में पहुंचने वाले लोगों की जेब से मोबाइल निकालती है। मधुबनी थाना पुलिस को महलदार टोले में किराये के मकान में चोरी एवं छिनतई के मोबाइल की सूचना मिली थी। रविवार को जब पुलिस वहां पहुंची तो पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। सभी मोबाइल चोरी थे।

ये भी पढ़ें:अपराधी कोई हो, बख्शा नहीं जाएगा; कानून व्यवस्था पर CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग

पुलिस ने दीया को गिरफ्तार कर लिया। उसकी सहयोगी महिला और पति राज यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूर्णिया जिले के मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज की महिला अपने पति के साथ महलदार टोले में रहकर गैंग का संचालन कर रही थी। मोबाइल छिनतई एवं चोरी के इस गिरोह के सभी सदस्यों का पता चल गया है। पुलिस जल्द सभी को गिरफ्तार कर लेगी।