Whoever the criminal is he will not be spared CM Nitish holds high level meeting on law and order अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा; कानून व्यवस्था पर CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को सख्त निर्देश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Whoever the criminal is he will not be spared CM Nitish holds high level meeting on law and order

अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा; कानून व्यवस्था पर CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को सख्त निर्देश

बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) के साथ कानून व्यवस्था पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। आपराधिक घटनाओं के पीछे की साजिश की भी जांच कर कठोर कार्रवाई करें।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 17 March 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा; कानून व्यवस्था पर CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि विधि-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम नीतीश ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ विधि-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि यदि आपराधिक घटनाओं के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाय। इसके बाद कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। सीएम ने अपराध अनुसंधान के कार्यों में तेजी लाने और इसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुश्तैदी से कार्य करें।

ये भी पढ़ें:मंगलराज में दारोगा-सिपाही मारे जा रहे, नीतीश पर बरसीं राबड़ी देवी
ये भी पढ़ें:नीतीश के विधायक को पसंद है योगी मॉडल; बोले- गोली का जवाब पुलिस एनकाउंटर से दे
ये भी पढ़ें:अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस की गोली चलेगी; कुंदन कृष्णन ने दी पूरी छूट

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को डीजीपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।