If criminals show guns police will shoot Kundan Krishnan gives full freedom to deal with criminals अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस की गोली चलेगी; कुंदन कृष्णन ने क्रिमिनल से निपटने की पूरी छूट दी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़If criminals show guns police will shoot Kundan Krishnan gives full freedom to deal with criminals

अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस की गोली चलेगी; कुंदन कृष्णन ने क्रिमिनल से निपटने की पूरी छूट दी

बीते पांच दिनों में बदमाशों के हमले में बिहार पुलिस के दो एएसआई की जान चली गई। जिसके बाद से बिहार पुलिस भी आक्रामक हो गई है। अब अपराधियों से निपटने के लिए पूरी छूट दी गई है। एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि अगर अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस की गोली चलेगी।

sandeep पटनाMon, 17 March 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस की गोली चलेगी; कुंदन कृष्णन ने क्रिमिनल से निपटने की पूरी छूट दी

एसपी के तौर पर बिहार में अपराधियों के बीच खौफ का दूसरा नाम रहे सीनियर आईपीएस अफसर और एडीजी कुंदन कृष्णन ने क्रिमिनल से निपटने के लिए पुलिस को पूरी छूट दे दी है। बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा है कि अपराधी कट्टा (देसी पिस्तौल) दिखाएंगे तो पुलिस की गोली चलेगी। पिछले सप्ताह बिहार में लूट और हत्या की वारदातों के बाद भीड़ के हाथों दो पुलिस अफसरों की हत्या को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाया है। विधानसभा में भी इस पर सोमवार को काफी हंगामा हुआ है।

एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि पुलिस ने 13 से 15 मार्च के बीच तीन दिन संयम दिखाया है। एनकाउंटर को लेकर पुलिस को पूरी तरह छूट है। उन्होंने कहा कि इन दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा ही घटनाओं को अंजाम दिया गया। कोई बड़ी सांप्रदायिक या जातीय मुठभेड़ की घटना नहीं हुई। 13 हजार से अधिक घटनाओं में पुलिस 14 मिनट में पहुंची। करीब 70 हजार फोन कॉल आये थे। एडीजी ने कहा कि बीते तीन दिनों में चिन्हित किये गए अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी। वहीं प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने कहा कि पुलिस की ओर से अपराध नियंत्रण की पूरी तैयारी की गई थी। तीन दिनों में पुलिस के साथ 10 मामलों में असामाजिक तत्वों की झड़प हुई है।

ये भी पढ़ें:पहले ASI का मर्डर अब कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ा, मुंगेर में पुलिसवाले फिर पिटे
ये भी पढ़ें:एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, जिस भाषा में समझेंगे... विजय सिन्हा की दो टूक
ये भी पढ़ें:ASI के हत्यारे का हाफ एनकाउंटर, पुलिस जीप पलटने के बाद भाग रहा था गुड्डू
ये भी पढ़ें:बिहार में 72 घंटे के भीतर दूसरे पुलिस वाले की हत्या, अब मुंगेर में ASI की मौत
ये भी पढ़ें:अररिया में दारोगा की हत्या करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, शादी में हुआ था बवाल

आपको बता दें बीते पांच दिनों में अररिया, मुंगेर, भागलपुर, जहानाबाद पटना समेत कई जिलों में अराजक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला किया है। जिसमें शराब माफिया और बालू माफिया शामिल हैं। मुंगेर और अररिया में दो एएसआई की जान चली गई। जिसके बाद से राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष भी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। विधि व्यवस्था के मामले पर सदन में भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।