ater asi murder in munger now attack on police constable पहले ASI का मर्डर अब कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ा, मुंगेर में पुलिसवालों पर फिर हमला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़ater asi murder in munger now attack on police constable

पहले ASI का मर्डर अब कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ा, मुंगेर में पुलिसवालों पर फिर हमला

  • दो युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पंचायत भवन में रखा था। इसकी सूचना खड़गपुर पुलिस की 112 गश्ती गाड़ी को मिली। सूचना पर 112 गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंचकर छिनतई की घटना में शामिल दो युवक को जब हवेली खड़गपुर थाना लाने का प्रयास करने लगी तो दोनों युवक के परिजन और उसके समर्थक ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 17 March 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
पहले ASI का मर्डर अब कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ा, मुंगेर में पुलिसवालों पर फिर हमला

बिहार में शहर-शहर पुलिसवालों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। अब जहां ASI को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला गया वहां एक बार फिर पुलिस की टीम को निशाना बनाया गया है। मुंगेर जिले में पुलिस टीम पर दोबारा हमला हुआ है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। अररिया में अपराधियों द्वारा एएसआई की हत्या और मुंगेर के नंदलालपुर में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला कर एक एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार की देर रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के फसियाबाद गांव में कुछ शरारती तत्वों ने हवेली खड़गपुर पुलिस की 112 गश्ती गाड़ी पर हमला कर दिया। 

उस घटना में एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पिछले दिनों खैरा रमनकाबाद मार्ग पर छिनतई की घटना में शामिल दो युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पंचायत भवन में रखा था। और इसकी सूचना खड़गपुर पुलिस की 112 गश्ती गाड़ी को मिली। सूचना पर 112 गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंचकर छिनतई की घटना में शामिल दो युवक को जब हवेली खड़गपुर थाना लाने का प्रयास करने लगी तो दोनों युवक के परिजन और उसके समर्थक ग्रामीणों ने गश्ती गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया। पत्थरबाजी में गश्ती गाड़ी में जवान और मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। 

ये भी पढ़ें:आरण्य देवी मंदिर के पास झुकाया सिर फिर तनिष्क में लूटपाट, लुटेरों का नया वीडियो
ये भी पढ़ें:दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड, तनिष्क लूटकांड का तीसरा आरोपी अरेस्ट;कार जब्त

पत्थरबाजी मे एक जवान बबलू रजक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि एक जवान को मामूली चोटें आई है। जख्मी पुलिस का जवान बबलू रजक के सिर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां जख्मी जवान का इलाज किया गया। इधर गश्ती गाड़ी पर हमला की सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर पुलिस के साथ समीप के गंगटा और टेटियाबंबर थाना के लगभग एक दर्जन वाहन फासियाबाद दास टोला पहुंचकर पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले चार पांच संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर खड़गपुर थाना लाई। जिससे पूछताछ की जा रही है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में मटन को लेकर विवाद, बड़े भाई ने छोटे का गला रेत मार डाला