If there is a need for an encounter do it Deputy CM Vijay Sinha said on the police vehicle overturning in Munger एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, जिस भाषा में समझेंगे... मुंगेर में पुलिस गाड़ी पलटने पर बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़If there is a need for an encounter do it Deputy CM Vijay Sinha said on the police vehicle overturning in Munger

एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, जिस भाषा में समझेंगे... मुंगेर में पुलिस गाड़ी पलटने पर बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा

मुंगेर में पुलिस गाड़ी पलटने के मामले पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने साफ कर दिया है कि अपराधी जिस भाषा में समझेंगे, उसी भाषा में समझाएंगे। अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो। भष्ट्राचार और अपराध के खिलाफ लड़ने के लिए प्रशासन को सरकार की ओर से खुली छूट है।

sandeep एएनआई, पटनाSat, 15 March 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, जिस भाषा में समझेंगे... मुंगेर में पुलिस गाड़ी पलटने पर बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा

बिहार के मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के आरोपी गुड्डू यादव को पुलिस ने पकड़ लिया है। लेकिन जब उसे गिरफ्तार कर लाया जा रहा था, तो इसी दौरान उसने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की। जिसके बाद सेल्फ डिफेंस में हुई फायरिंग में एक गोली गुड्डू के पैर में लगी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधी जिस भाषा में समझेंगे प्रशासन उसी भाषा में समझाएंगे। अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो। सरकार की तरफ से पूरी छूट है।

शनिवार को पटना स्थित अपने आवास पर परिजनों और मित्रों के साथ होली मनाने के दौरान एएनआई से बातचीत के दौरान मुंगेर की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इस मामले में सरकार कार्रवाई करेगी, अपराध को खत्म करने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है। सुशासन के लिए हम सत्ता में हैं, और एक्शन लेंगे। प्रशासन पर कोई हमला नहीं कर सकता, ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे और प्रशासन समझाएगा। अपराधी जो भाषा में समझता है उसी भाषा में समझाएं। अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो। सरकार की तरफ से खुली छूट है जिस भाषा में अपराधी समझता है उस भाषा में समझाएं।

ये भी पढ़ें:मुंगेर में शहीद ASI संतोष सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर,शराब माफिया के हमले में गई थी जान
ये भी पढ़ें:बिहार में 72 घंटे के भीतर दूसरे पुलिस वाले की हत्या, अब मुंगेर में ASI की मौत
ये भी पढ़ें:ASI के हत्यारे का हाफ एनकाउंटर, पुलिस जीप पलटने के बाद भाग रहा था गुड्डू

आपको बता दें एएसआई संतोष कुमार सिंह हत्या मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में थाना की टीम जा रही थी। बाखरपुर के पास बकरी के झुंड को बचाने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। मौके का फायदा उठाकर साथ में जा रहे आरोपी गुड्डू यादव सिपाही की राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से गुड्डू यादव घायल हो गया। जिसका इलाज और घायल सभी पुलिस कर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। घायल हुए पुलिसकर्मियों में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, के अलावा सब इंस्पेक्टर श्रीराम प्रसाद, सिपाही मोहम्मद सैफ अली चौकीदार रघुनाथ का इलाज जारी है।