Guard of honour to martyr ASI Santosh Singh in Munger he lost his life in an attack by liquor mafia मुंगेर में शहीद ASI संतोष सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर, शराब माफिया के हमले में गई थी जान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Guard of honour to martyr ASI Santosh Singh in Munger he lost his life in an attack by liquor mafia

मुंगेर में शहीद ASI संतोष सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर, शराब माफिया के हमले में गई थी जान

मुंगेर में शराब माफिया के हमले में शहीद हुए संतोष कुमार सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पुलिस जवानों की आंखें नम थी। आरक्षी अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि हमने एक मजबूत सिपाही खोया है।

sandeep हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 15 March 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर में शहीद ASI संतोष सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर, शराब माफिया के हमले में गई थी जान

बीती रात शराब माफियाओं के हमले में घायल दरोगा संतोष कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत के बाद पटना से उनका पार्थिव शरीर मुंगेर लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में मुंगेर के आरक्षी उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और एसपी सैयद इमरान मसूद ने पुलिस जवानों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी। गॉड ऑफ ऑनर के समय सभी पुलिस जवानों की आंखें नम थी।

शुक्रवार की देर शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में रणवीर यादव शराब पीकर अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा कर रहा था । पड़ोसी के द्वारा दी गई सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची। जहां पुलिसकर्मी संतोष कुमार सिंह को रणवीर यादव और उनके सहयोगियों ने रोड से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल सन्तोष को मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए देर रात पटना भेज दिया ।आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में 72 घंटे के भीतर दूसरे पुलिस वाले की हत्या, अब मुंगेर में ASI की मौत
ये भी पढ़ें:ASI के हत्यारे का हाफ एनकाउंटर, पुलिस जीप पलटने के बाद भाग रहा था गुड्डू

संतोष कुमार सिंह के शहीद होने के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला, मुंगेर के लोग भी गमगीन हो गए। शहीद का शव मुंगेर की पुलिस लाइन में लाया गया। जहां संतोष सिंह के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया और सभी पुलिस जवानों ने नम आंखों से गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मौके पर आरक्षी अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि हमने एक मजबूत सिपाही खोया है घटना में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।