3 daughters of Bihar proved talent in Andhra Pradesh, became champions in this competition बिहार की 3 बेटियों ने आंध्रप्रदेश में लहराया परचम, इस प्रतियोगिता में बनीं चैंपियन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़3 daughters of Bihar proved talent in Andhra Pradesh, became champions in this competition

बिहार की 3 बेटियों ने आंध्रप्रदेश में लहराया परचम, इस प्रतियोगिता में बनीं चैंपियन

  • प्रतियोगिता में महाराष्ट्र डाक परिमंडल की टीम को प्रथम स्थान मिला है। महाराष्ट्र टीम की नेहा कुमारी, निशा कुमारी, रिंकी कुमारी और नीलम गोड़के ने जीत हासिल की है। नेहा, निशा और रिंकी बिहार की रहने वाली हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, चनपटिया, नगर संवाददाताWed, 12 March 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
बिहार की 3 बेटियों ने आंध्रप्रदेश में लहराया परचम, इस प्रतियोगिता में बनीं चैंपियन

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में चनपटिया की बेटियों ने परचम लहराया है। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र डाक परिमंडल की टीम को प्रथम स्थान मिला है। महाराष्ट्र टीम की नेहा कुमारी, निशा कुमारी, रिंकी कुमारी और नीलम गोड़के ने जीत हासिल की है। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व पदक भी मिले हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पश्चिम बंगाल टीम के बीच खेला गया। इसमें से कैरम खिलाड़ी नेहा, निशा व रिंकी पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया नगर की रहने वाली हैं। इन बेटियों को सब लोग बधाई और आशीर्वाद दे रहे हैं।

ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल डाक विभाग मुंबई में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। कैरम खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ही तीनों को डाक विभाग में नौकरी मिली है। चनपटिया नगर के सामरी टोला निवासी श्याम किशोर प्रसाद की बेटी नेहा कुमारी और निशा कुमारी और वार्ड संख्या-चार निवासी स्व. शम्भू प्रसाद की पुत्री रिंकी कुमारी ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक भी झटक चुकी हैं। इन बेटियों की जीत पर चनपटिया समेत जिले भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार कब पलट जाएं, इधर हो जाएं, गारंटी नहीं; तेजस्वी के बयान क्या मतलब

बेतिया की बेटियों के इस शानदार प्रदर्शन पर जिले में उत्साह का महौल है। लोग बढ़ चढ़कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। स्थानीय विधायक उमाकांत सिंह, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रजनी देवी, उपमुख्य पार्षद सुनील कुमार, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, भाजपा नेता प्रतिक एडवीन शर्मा, राजकिशोर प्रसाद, अमित कुमार गुप्ता, डॉ. वतन केसरी, अनिल गुप्ता, जदयू के रिजवान अंसारी, अशोक कुमार ओझा समेत कई लोगों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनायें दी है।