40 year Mukhiya husband eloped 18 year girl from Patna caught in a hotel in Hajipur 18 साल की छात्रा को पटना से ले भागा 40 वर्षीय मुखिया पति, हाजीपुर के होटल में दोनों धराए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़40 year Mukhiya husband eloped 18 year girl from Patna caught in a hotel in Hajipur

18 साल की छात्रा को पटना से ले भागा 40 वर्षीय मुखिया पति, हाजीपुर के होटल में दोनों धराए

  • रामाशीष चौक पर छापेमारी के दौरान पटना पुलिस ने अपहृत छात्रा को मुखिया पति प्रवीण कुमार उर्फ बिन्दु कुमार के साथ बरामद कर लिया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस पटना लेकर चली गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
18 साल की छात्रा को पटना से ले भागा 40 वर्षीय मुखिया पति, हाजीपुर के होटल में दोनों धराए

पटना पुलिस ने हाजीपुर के रामाशीष चौक के पास से नालंदा जिले के 40 वर्षीय मुखिया पति को 18 वर्षीय छात्रा के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर पटना पुलिस ने सदर थाने की पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। लड़की को पटना से भगाकर लाया गया था। उसके पिता ने हत्या की नीयत अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों को पुलिस अपने साथ लेकर पटना चली गयी। पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पटना के सक्षम लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए जाने के दौरान मुखिया पति ने छात्रा का अपहरण किया और हत्या की नीयत से ले भागा था। सदर थाने की पुलिस के सहयोग से रामाशीष चौक पर छापेमारी के दौरान पटना पुलिस ने अपहृत छात्रा को मुखिया पति प्रवीण कुमार उर्फ बिन्दु कुमार के साथ बरामद कर लिया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस पटना लेकर चली गई। पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से अपहृत छात्रा के पिता ने स्थानीय थाने में 06 अप्रैल को इस सबंध में मुखिया पति प्रवीण कुमार उर्फ बिंदु कुमार के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन डेटिंग पड़ा महंगा, पटना के युवक से 27 लाख की ठगी

लड़की के पिता ने प्राथमिकी में बताया था कि मेरी 18 वर्षीय पुत्री को नालंदा के रहने वाले 40 वर्षीय मुखिया पति ने सक्षम लाइब्रेरी बुद्धा कॉलोनी में पढ़ने जाने के दौरान रास्ते से अपहरण एवं हत्या की नीयत से बहला भगाकर ले गया है। उसके बाद पुलिस की सक्रियता तेज हो गई और दोनों को हाजीपुर में एक होटल में दोनों को पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में डीएसपी की भी हनक नहीं? बात कर रहे थे साहब, मोबाइल झपट ले गए बदमाश

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया पति अपने साथ लड़की को लेकर रामअशीष चौक के पास रुका है। वह वहां से लड़की को कहीं और ले जाने की फिराक में है। तब पटना पुलिस ने सदर थाने की पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की। रामअशीष चौक के पास छापेमारी के दौरान मुखिया पति के साथ लड़की बरामद कर ली गई। पटना पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है। वहीं गिरफ्तार मुखिया पति से घटना की जानकारी ली गई। पूछताछ के बाद दोनों को लेकर पुलिस पटना आ गई।