मेरठ मर्डर पर बना दिया शर्मनाक भोजपुरी गाना 'ड्रम में राजा', पब्लिक भड़की, कहा- तुरंत डिलीट करो
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए नीले ड्रम पर भोजपुरी गाना बना दिया गया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर पब्लिक भजड़ी हुई है। दरअसल सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या के बाद उसके टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया था।

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस मर्डर केस में सौरभ की पत्नी मुस्कान ने ही अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी, और फिर उसके शरीर के टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट से सील कर दिए थे। जिसके बाद से नीला ड्रम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। नीले ड्रम पर कई तरह मीम्स बनने लगे। लेकिन बिहार की भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री इस मामले में एक कदम आगे निकल गई। सौरभ हत्याकांड पर भोजपुरी गाना ही बना डाला। जिसमें नीले ड्रमों का इस इस्तेमाल किया गया है।
गाने का टाइटल 'ड्रम में राजा' है। जिसमें ऐसे सीन्स है, जिन्हें देखकर हर कोई दंग है। गाने में कई लोगों को नीले ड्रम में मुंह और हाथ बांधकर खड़ा किया गया है। और पूरे गाने के फिल्माया गया है। जिसके बाद पब्लिक के गुस्से से भरे रिएक्शन सामने आ रहे हैं। और गाने को तुरंत डिलीट कने की अपील की जा रही है। इस वीडियो को एक्स पर @Pun_Starr ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- कि भोजपुरी गायक हत्या के मामलों को भी नहीं छोड़ रहे है! अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज और साढ़े 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 158 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- किसी की हत्या का मज़ाक बनाना भी अपने आप में अपराध होना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- ये संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर गया है, सरकार इस पर एक्शन ले। वहीं कुछ यूजर ने भोजपुरी भाषा को बदनाम करने पर सवाल उठाए। इससे पहले भी भोजपुरी गाने अपने डबल मीनिंग को लेकर आलोचना का शिकार बनते रहे हैं। लेकिन इस बार निर्मम हत्या जैसे संवेदनशील मामले पर गाना बनाना भोजपुरी इंडस्ट्री को भी सवालों में खड़ा करता है।