A shameful Bhojpuri song Drum Mein Raja was made on Meerut murder public got angry and said delete it immediately मेरठ मर्डर पर बना दिया शर्मनाक भोजपुरी गाना 'ड्रम में राजा', पब्लिक भड़की, कहा- तुरंत डिलीट करो, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़A shameful Bhojpuri song Drum Mein Raja was made on Meerut murder public got angry and said delete it immediately

मेरठ मर्डर पर बना दिया शर्मनाक भोजपुरी गाना 'ड्रम में राजा', पब्लिक भड़की, कहा- तुरंत डिलीट करो

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए नीले ड्रम पर भोजपुरी गाना बना दिया गया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर पब्लिक भजड़ी हुई है। दरअसल सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या के बाद उसके टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया था।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ मर्डर पर बना दिया शर्मनाक भोजपुरी गाना 'ड्रम में राजा', पब्लिक भड़की, कहा- तुरंत डिलीट करो

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस मर्डर केस में सौरभ की पत्नी मुस्कान ने ही अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी, और फिर उसके शरीर के टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट से सील कर दिए थे। जिसके बाद से नीला ड्रम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। नीले ड्रम पर कई तरह मीम्स बनने लगे। लेकिन बिहार की भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री इस मामले में एक कदम आगे निकल गई। सौरभ हत्याकांड पर भोजपुरी गाना ही बना डाला। जिसमें नीले ड्रमों का इस इस्तेमाल किया गया है।

गाने का टाइटल 'ड्रम में राजा' है। जिसमें ऐसे सीन्स है, जिन्हें देखकर हर कोई दंग है। गाने में कई लोगों को नीले ड्रम में मुंह और हाथ बांधकर खड़ा किया गया है। और पूरे गाने के फिल्माया गया है। जिसके बाद पब्लिक के गुस्से से भरे रिएक्शन सामने आ रहे हैं। और गाने को तुरंत डिलीट कने की अपील की जा रही है। इस वीडियो को एक्स पर @Pun_Starr ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- कि भोजपुरी गायक हत्या के मामलों को भी नहीं छोड़ रहे है! अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज और साढ़े 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 158 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:पति भेज रहा ड्रम वाली मुस्कान की वीडियो, महिला की यूपी पुलिस से गुहार- मुझे बचाओ
ये भी पढ़ें:मुस्कान ने सौरभ की हत्या के लिए साहिल से भी बोले झूठ, ऐसे किया मर्डर को तैयार
ये भी पढ़ें:ब्रजेश पाठक तक पहुंचा नीला ड्रम, हास्य कवि सम्मेलन में सपा नेता ने दिया तोहफा!

वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- किसी की हत्या का मज़ाक बनाना भी अपने आप में अपराध होना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- ये संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर गया है, सरकार इस पर एक्शन ले। वहीं कुछ यूजर ने भोजपुरी भाषा को बदनाम करने पर सवाल उठाए। इससे पहले भी भोजपुरी गाने अपने डबल मीनिंग को लेकर आलोचना का शिकार बनते रहे हैं। लेकिन इस बार निर्मम हत्या जैसे संवेदनशील मामले पर गाना बनाना भोजपुरी इंडस्ट्री को भी सवालों में खड़ा करता है।