मुस्कान ने सौरभ की हत्या के लिए साहिल से भी बोले झूठ, मर्डर के लिए ऐसे किया तैयार, ड्रम से पहले नीला सूटकेस भी लाई थी
मेरठ में पति सौरभ की हत्या के लिए मुस्कान ने प्रेमी साहिल से कई झूठ बोले थे। उसकी लाश छिपाने के लिए सूटकेस भी खरीदा था। यह सूटकेस भी नीला ही कलर का है। पुलिस ने सूटकेस को भी कब्जे में लिया है और फोरेंसिक जांच करा रही है।

मेरठ के खौफनाक सौरभ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल को पति के बारे में कई झूठ बोलकर वारदात के लिए तैयार किया था। मुस्कान ने साहिल से कहा था कि सौरभ शराब पीने के बाद वहशीपन करता है। उसे बेल्ट से पीटता है। सौरभ के बारे में कई झूठी कहानी प्रेमी साहिल को सुनाई थी। मुस्कान ने नवंबर से सौरभ की हत्या की अपनी साजिश पर काम शुरू कर दिया था। इंटरनेट पर हत्या करने और लाश छिपाने के तरह तरह के तरीके खोजे थे। ड्रम के अलावा बड़ा सूटकेस भी खरीदा गया था। यह सूटकेस भी नीले ही कलर का था। पुलिस ने सूटकेस को भी कब्जे में लिया है। इसकी भी फोरेंसिक जांच हो रही है। पहले इसी में भरकर लाश फेंकने की प्लानिंग थी। बाद में प्लान चेंज कर दिया था। पुलिस लगातार मुस्कान के खिलाफ सबूत जुटा रही हैं। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी।
ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च 2025 की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। दोनों ने सौरभ को सीने में चाकू घोंपकर मार डाला और लाश के टुकड़े कर दिए। सिर को काटकर अलग कर दिया और दोनों हाथ कलाई से काट लिए थे। हत्यारोपियों ने लाश छुपाने के लिए नीले ड्रम में लाश के टुकड़े और चाकू डालकर सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया।
इसके बाद साहिल-मुस्कान चार मार्च को शिमला, मनाली और कसौल चले गए। 11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन मनाया। दोनों 17 मार्च की देररात मेरठ आए और 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने लाश बरामद कर साहिल और मुस्कान की गिरफ्तारी की। 19 मार्च को साहिल मुस्कान को पुलिस में कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा। बुधवार को साहिल-मुस्कान की मेरठ जिला कारागार से वीडियो कांफ्रेंस से सीजेएम कोर्ट में पेशी कराई गई और न्यायिक अभिरक्षा और 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई।
पुलिस पूछताछ और साक्ष्य संकलन में बड़ा खुलासा हुआ है। एसपी सिटी ने बताया मुस्कान ही पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। मुस्कान, सौरभ से पीछा छुड़ाना चाहती थी। उसने साहिल को झूठ बोला कि सौरभ शराब पीकर मारपीट करता है और यातनाएं देता है। सौरभ द्वारा उसका उत्पीड़न करने की झूठी कहानी साहिल को बताई। इस तरह साहिल को सौरभ की हत्या के लिए तैयार किया। इसके बाद मुस्कान ने साहिल की हत्या करने और लाश छिपाने के लिए अक्टूबर-नवंबर से ही इंटरनेट पर खोजबीन शुरू कर दी। साथियों से भी पूछताछ की और किसी सुनसान जगह के बारे में पूछा।
पुलिस अगले सप्ताह दाखिल कर सकती है चार्जशीट
सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने ज्यादातर साक्ष्य संकलन का काम पूरा कर लिया है। सिर्फ फोरेंसिक साक्ष्य आने बाकी हैं। कुछ लोगों के बयान कराने रह गए हैं। पुलिस के पास साहिल और मुस्कान के फिंगर प्रिंट हैं, जिन्हें मिलान के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा चुका है। पुलिस अगले सप्ताह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर देगी।