स्काउट एण्ड गाइड के विकास पर हुई चर्चा
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में नेहरू डिग्री कॉलेज में स्काउट एण्ड गाइड द्वारा त्रिदिवसीय प्रवेश एवं निपुण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्काउट एण्ड गाइड के विकास पर चर्चा की गई और उत्तर प्रदेश...

गोला गोकर्णनाथ। केन ग्रोअर्स नेहरू डिग्री कॉलेज में स्काउट एण्ड गाइड की संचालित पांचों इकाइयों द्वारा त्रिदिवसीय प्रवेश एवं निपुण कार्यक्रमआयोजित किया गया। जिसमें स्काउट एण्ड गाइड के विकास पर चर्चा की गई। महाविद्यालय में रोवर्स एवं रेंजर्स को आशीर्वचन देते हुए स्काउट एण्ड गाइड के विकास प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा निकाली गई वैकेंसी में स्काउट एण्ड गाइड को पांच अंक भारांक दिया जा रहा है। रोवर्स एवं रेंजर्स को प्रशिक्षण देने के लिए जनता इण्टर कॉलेज खीरी से आई संगीता शर्मा का स्वागत किया गया। इस मौके पर स्काउट गाइड की इकाइयों के प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र शिवा, डॉ. सुनील गुप्ता, प्रभारी नेहरू रोवर्स डॉ. मंजू शुक्ला, प्रभारी रानी दुर्गावती रेजर्स, डॉ.रीमा छाबड़ा, प्रभारी मदर टेरेसा रेंजर्स, डॉ. अनिल कुमार सिंह, प्रभारी राणा प्रताप रोवर्स सहित डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. बृजगोविन्द, डॉ. राकेश कुमार अग्रहरि, डॉ. विकास चौरसिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।