Electric Pole Current Kills Cow in Rudauali Safety Concerns Raised करंट की चपेट में आने से गाय की मौत, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsElectric Pole Current Kills Cow in Rudauali Safety Concerns Raised

करंट की चपेट में आने से गाय की मौत

Ayodhya News - रुदौली के मोहल्ला सोफियाना में एक गाय विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर मर गई। गाय खूंटे से रस्सी तोड़कर बाहर निकल गई थी और एक डायग्नोस्टिक सेंटर के पास गई थी। स्थानीय लोगों ने जर्जर विद्युत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 9 April 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
करंट की चपेट में आने से गाय की मौत

रुदौली। नगर के मोहल्ला सोफियाना के विद्युत पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। मोहल्ला सोफियाना में मंगलवार को दिन में राजा घोषी की गाय खूंटे से रस्सी तोड़कर बाहर निकल गई। मोहल्ले के एक डायग्नोस्टिक सेंटर के पास लगे विद्युत पोल के बगल से निकल रही गाय विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आ गई और मौत हो गई। सूचना पर विद्युत स्पलाई बंद की गई। मोहल्ले के सुधीर मिश्र ने बताया कि तमाम जर्जर विद्युत पोल हैं। जिनमें लगे कनेक्शन के केबिल का जाला है। कई केबिल विद्युत पोल से लिपटे हैं। सही नहीं किया जा रहा। अवर अभियंता विद्युत अमरदीप श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत कटौती कराई गई। बंदरों के केबिल में खींचातानी किए जाने से घरेलू केबिल पोल के संपर्क में आ गया। जिससे दुर्घटना हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।