DM Arvind Kumar Verma Directs Quick Verification of Farmer Welfare Applications in Madhubani ‘किसान सम्मान आवेदन का शीघ्र सत्यापन करें, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDM Arvind Kumar Verma Directs Quick Verification of Farmer Welfare Applications in Madhubani

‘किसान सम्मान आवेदन का शीघ्र सत्यापन करें

मधुबनी में, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर भौतिक सत्यापन पूरा करने के लिए कहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 9 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
‘किसान सम्मान आवेदन का शीघ्र सत्यापन करें

मधुबनी, विधि संवाददाता । डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर लंबित आवेदनों के भौतिक सत्यापन का काम पूरा करें। सोमवार देर शाम समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया। सेल्फ रजिस्ट्रेशन के तहत प्राप्त हो रहे आवेदनों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पर जमीन संबंधित कागजातों की सत्यापन कर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम किसान योजना में इकेवाईसी, सौ प्रतिशत भौतिक सत्यापन , एनपीसीआई, सेल्फ रजिस्ट्रेशन में निम्न प्रदर्शन करने वाले कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखण्ड कृषि समन्वयक से स्पष्टीकरण पूछे। उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखे। किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत नही मिलनी चाहिए।

डीएम ने बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाईं विभाग को स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। बैठक मे जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।