Protest Against Delay in Rail Connection for Veerpur All-Party Struggle Committee Demands Action सुपौल : वीरपुर को रेलहेड से जोड़ने के लिए होगा संघर्ष, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsProtest Against Delay in Rail Connection for Veerpur All-Party Struggle Committee Demands Action

सुपौल : वीरपुर को रेलहेड से जोड़ने के लिए होगा संघर्ष

वीरपुर में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने रेलहेड से जुड़ने में हो रहे विलंब के विरोध में धरना दिया। 2010 से आंदोलन कर रहे नेताओं ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिए हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 11 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : वीरपुर को रेलहेड से जोड़ने के लिए होगा संघर्ष

वीरपुर, एक संवाददाता। सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले वीरपुर को रेलहेड से जोड़ने में हो रहे विलंब के विरोध में बुधवार को गोल चौक पर धरना दिया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे श्रीलाल गोठिया, मोहन प्रसाद रस्तोगी, अभय कुमार सिंह, बुच्ची गुप्ता आदि ने कहा कि वीरपुर को रेलहेड से जोड़ने के लिए हमलोग सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले साल 2010 से आंदोलन कर रहे हैं। धरना, प्रदर्शन एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से सरकार का ध्यान इस ओर खिंचने का प्रयास किया गया, लेकिन आज भी इसको लेकर आश्वासन ही दिया जा रहा है। सांसद दिलेश्वर कामैत ने लोकसभा में इस मामले को उठाते रहे है, लेकिन सुपौल रेल लाइन को मंजूरी मिल गई अब 24 अप्रैल को सुपौल से पिपरा तक रेल भी चलेगी, लेकिन वीरपुर-भीमनगर रेलमार्ग को आज भी मंजूरी का इंतजार है। कहा कि साल 1934 में प्रतापगंज से भीमनगर एक दिन के लिए रेल भी चली थी जो भूकंप मे ध्वस्त हो गई, फिर सरकार आई गई किसी ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया। कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। मौके पर प्रताप कुमार सन्हिा, कल्याण मश्रि, जयशंकर आजाद, धीरज रंजन, कमलेश्वरी बिराजी, गिरीश प्रसाद गुप्ता, मो. मुश्ताक, गोपी कृष्ण राय, बेचन पासवान, मंगली सादा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।