UP Aligarh Man Threatened Wife with muskaan Blue Drum reels Woman Said Save me from husband पति भेज रहा ड्रम वाली मुस्कान की वीडियो, महिला की यूपी पुलिस से गुहार- मुझे बचाओ, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Man Threatened Wife with muskaan Blue Drum reels Woman Said Save me from husband

पति भेज रहा ड्रम वाली मुस्कान की वीडियो, महिला की यूपी पुलिस से गुहार- मुझे बचाओ

अलीगढ़ में कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला को उसका पति हत्या की धमकी दे रहा है। आरोप है कि पति उसे नीले ड्रमव जघन्य घटनाओं की वीडियो भेजकर कह रहा है कि महिला का उससे भी भयानक अंजाम होगा।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, अलीगढ़Sat, 5 April 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
पति भेज रहा ड्रम वाली मुस्कान की वीडियो, महिला की यूपी पुलिस से गुहार- मुझे बचाओ

अलीगढ़ में कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला को उसका पति हत्या की धमकी दे रहा है। आरोप है कि पति उसे नीले ड्रमव जघन्य घटनाओं की वीडियो भेजकर कह रहा है कि महिला का उससे भी भयानक अंजाम होगा। इससे दहशत में आई महिला ने शुक्रवार को कोतवाली नगर पहुंचकर शिकायत की। कोतवाली नगर क्षेत्र के एक इलाके की महिला के अनुसार 11 मार्च 2023 को उसकी शादी सिविल लाइन क्षेत्र के जाकिर नगर निवासी युवक से हुई थी। महिला इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती है। पति कोई नहीं करता।

आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर वलीमे के बाद से ही पति मारपीट करने लगा। सास ने भी कोई मदद नहीं की। कह दिया कि मैं घर-मकान बेचकर बेटे को छुड़ा लाऊंगी। मुस्कान जैसी घटना मेरे साथ न हो। इसलिए शिकायत लेकर आई हूं। पत्नी का कहना है कि पति उसकी अश्लील वीडियो बनाता है, जिसे वायरल करने की धमकी दी जाती है। मेरठ हत्याकांड में शामिल मुस्कान के अलावा जो भी जघन्य हत्याकांड होते हैं, उनकी वीडियो भेजता है।

ये भी पढ़ें:मंत्री की गवाही पर सिपाही को 5 साल की कैद, जानें पूरा मामला

महिला ने बताया कि पति कहता है कि इन्हें देखो और मजबूर बनो। मुस्कान का केस तो कुछ नहीं है। उसने तो ड्रम में मारा है। हम तुम्हें कहीं फेंक आएंगे। कह देंगे कि महिला गुस्से की तेज थी। खुद ही छोड़कर चली गई। कोतवाली नगर के प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा है। जांच की जा रही है।

रील देखकर वीडियो भेज रहा पति

महिला का कहना है कि पति अक्सर सोशल मीडिया पर रील देखता रहता है। वहां जो भी जघन्य हत्याकांड या दिल दहलाने वाली घटना दिखती है, उसे शेयर कर देता है। धमकी देता है कि उसका भी ऐसा भी हश्र करेगा। महिला इससे डरी हुई है और पुलिस से बचाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है