Uttar Pradesh Congress Protests Against Private School Exploitation and High Fees निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUttar Pradesh Congress Protests Against Private School Exploitation and High Fees

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Sambhal News - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को निजी स्कूलों की मनमानी फीस और अभिभावकों को महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर करने के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 11 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निजी स्कूलों की मनमानी और लूट के खिलाफ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा को महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिले के निजी स्कूल शिक्षा के नाम पर मनमानी फीस वसूल रहे हैं। न सिर्फ फीस, बल्कि अभिभावकों को विशेष दुकानों से महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। महंगाई के इस दौर में ये कदम अभिभावकों के लिए मानसिक और आर्थिक रूप से पीड़ादायक साबित हो रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने निजी स्कूलों की इस शोषणकारी प्रवृत्ति की कड़ी निंदा करते हुए शासन से हस्तक्षेप की मांग की। उनका कहना है कि यह आचरण लोकतंत्र और कल्याणकारी राज्य की भावना के विरुद्ध है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष हाजी आरिफ तुर्की, शहर अध्यक्ष शिवकिशोर गौतम, जय प्रकाश सहगल, सलमान तुर्की, आरिफ खान, डॉ. मरगूब, मोहम्मद दाऊद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।