Severe Storm and Rain Devastate Santkabir Nagar Farmers बारिश के बाद सब्जी का दाम बढ़ने की आशंका, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSevere Storm and Rain Devastate Santkabir Nagar Farmers

बारिश के बाद सब्जी का दाम बढ़ने की आशंका

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में गुरुवार को आई आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई और सब्जियों की कीमतों में वृद्धि की आशंका है। क्षेत्र के किसानों ने कहा कि बेमौसम बारिश ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 11 April 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
बारिश के बाद सब्जी का दाम बढ़ने की आशंका

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गुरुवार को आई आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं फसलों को नुकसान हुआ। सब्जियों की फसल प्रभावित होने से सब्जियों के दाम बढ़ने की आशंका है। धूप निकलने के बाद किसान भीगे गेहूं को सुखाने में लगे हैं।

क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से खेतों में पानी भर गया। गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। जिसके कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। क्षेत्र के किसान मुन्नीलाल सिंह, हरिलाल भारद्वाज , रामलखन, सुदामा सिंह, नरेंद्रदेव, पन्नालाल चौरसिया, रामानंद चौरसिया, शमशाद अहमद गामा, अनीस अहमद उर्फ कोचे सहित तमाम किसानों ने कहा कि बेमौसम बारिश ने हम लोगों को बर्बाद कर दिया। हमारे द्वारा फसल को पैदा करने में जो पूंजी लगाई गई थी सब एक पल में बर्बाद हो गई। किसानों और पशुपालकों ने बताया कि हम लोगों के सामने भोजन और पशुओं की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है। बारिश से सब्जी की फसल के सड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जिससे सब्जी के दामों में उछाल आने की आशंका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।