Congress Leaders Demand Action Against Private School Fee Exploitation निजी स्कूलों की मनमानी और वसूली के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध-प्रदर्शन , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCongress Leaders Demand Action Against Private School Fee Exploitation

निजी स्कूलों की मनमानी और वसूली के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध-प्रदर्शन

Moradabad News - कांग्रेस के नवनियुक्त जिला और शहर अध्यक्षों ने निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार इस अवैध वसूली के खिलाफ चुप है और नियमावली बनाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 11 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
निजी स्कूलों की मनमानी और वसूली के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध-प्रदर्शन

कांग्रेस में नवनियुक्त जिला और शहर अध्यक्षों ने दम दिखाया। ‌शुक्रवार को कांग्रेस ने निजी स्कूलों में मनमानी और किताब, ड्रेस के नाम पर हो रहीं वसूली का जमकर सरकार पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि इस अवैध वसूली के खिलाफ सरकार चुप है। मांग कि सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल नियमावली बनानी चाहिए। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने कहा कि एक तरफ बेतहाशा महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ी है। वहीं निजी स्कूल हर साल फीस वृद्धि,कापी किताबों व ड्रैस खरीद की आड़ में अभिभावकों का शोषण हो रहा है। उन्होंने शोषण को बंद कराने के लिये नियमावली को जरूरी बताया। जबकि शहर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी ने कहा कि जरूरत हुईं तो कांग्रेस इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन चलाने से पीछे नही हटेगी। प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपाकर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, असद मौलाई, पार्षद नदीम, कमर सलीम,अजय गोपाल रस्तोगी,प्रवक्ता सुधीर पाठक, मो अब्बास,भयंकर सिंह, सतीश दिवाकर,अनूप दुबे, विजया राज सैनी, अमीरुल हसन जाफरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।