Babil Khan On Irrfan Khan Says If I Could Bring Him Back I Would Not Be An Actor पिता इरफान खान को लेकर बोले बाबिल- अगर उन्हें वापस ला सकता तो एक्टर नहीं बनता, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBabil Khan On Irrfan Khan Says If I Could Bring Him Back I Would Not Be An Actor

पिता इरफान खान को लेकर बोले बाबिल- अगर उन्हें वापस ला सकता तो एक्टर नहीं बनता

बाबिल खान अपने पिता इरफान को बहुत मिस करते हैं। फैंस बाबिल में इरफान की झलक देखते हैं। अब बाबिल ने इरफान की लीगेसी को आगे बढ़ाने पर बात की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
पिता इरफान खान को लेकर बोले बाबिल- अगर उन्हें वापस ला सकता तो एक्टर नहीं बनता

इरफान खान बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार आज भी सबके दिलों में जिंदा है। इरफान के बेटे बाबिल खान अब फिल्मों में अपना नाम बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। अब बाबिल ने इरफान के साथ अपने रिलेशनशिप, उनकी

अगर वापस ला पाता तो

बाबिल ने एंटरटेनमेंट टाइम्स को दिए इंटरव्यू कहा, 'अगर मैं उन्हें वापस ला सकता तो मुझे नहीं लगता मैं एक्टर बनता। मैं सिर्फ उनके साथ टाइम स्पेंड करता।' वह अपने यंग वर्जन को क्या सलाह देना चाहेंगे इस पर बाबिल ने कहा, 'फिफा मत खेलना। बाबा के साथ कुछ सीन करना, मुझे यह करना चाहिए था।'

इरफान की तारीफ की

बाबिल वैसे ना सिर्फ पापा की महानता की छांव में जी रहे हैं, लेकिन वह इसके साथ ही उनकी विरासत को भी सम्मान के साथ आगे लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए जो लीगेसी है अपने खुद का बेस्ट वर्जन आगे लेकर जाऊं और लोगों को कुछ ऐसा दूं जिससे वे कुछ अच्छा महसूस कर सकें। वैसे यह जरूरी नहीं कि सिर्फ फिल्म में एक्टिंग करके ऐसा करूं। मैं किसी और तरीके से भी कर सकता हूं। लेकिन अगर मैं खुद की तरह नहीं और उनकी तरह रहने की कोशिश करूंगा तो लीगेसी खराब हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:इरफान खान ऐसे निकालते थे सेट पर गुस्सा, प्रियंका ने बताया परेशान हो गए थे रणवीर

बाबिल के बारे में बता दें कि वह लास्ट साल 2023 में फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान और सीरीज द रेलवे मैन में नजर आई थीं। अब वह लॉगआउट में नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।