सलमान खान को एनिमल और कार्तिक की भूल भुलैया जैसी फिल्में करनी चाहिए: मनोज देसाई
- सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा नहीं कर पा रही है। अब सलमान खान के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को लेकर मनोज देसाई ने बात की है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस हमेशा उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं। सलमान अपने फैंस के लिए ईद पर नई फिल्म का तोहफा देते हैं। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई सिकंदर भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई है। बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल होती परफॉर्मेंस पर अब मुंबई के गेटी गैलेक्सी सिनेमा के मालिक मनोज देसाई ने इसपर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि सलमान खान को रणबीर कपूर की एनिमल और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया जैसी फिल्में करनी चाहिए।
सलमान की सिकंदर के बारे में क्या बोले मनोज देसाई
मनोज देसाई ने कहा, “मुझे लगता है थोड़ी निराशा के बाद भी अगर हम 200 करोड़ के कलेक्शन की बात करें तो मेरे मुताबिक सिकंदर ने अच्छा किया है। मेरे मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण नाहर बहुत सपोर्टिव रहे हैं, खासकर रेट्स के साथ. शुरुआत में रेट्स (टिकट) बहुत ज्यादा थे, लेकिन हमने उन्हें घटाया क्योंकि हर कोई वहीं कर रहा था, और हम पीछे नहीं रह सकते थे।”
सलमान के ऊपर हावी हुए इमोशन्स
सलमान की फिल्मों पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आजकल हर कोई इमोशनल कनेक्शन देखना चाहता है और सलमान खान ने वो फिल्मों में किया है। हालांकि, उनकी ईद की रिलीज अब इतनी सफल नहीं होती हैं जितना हुआ करती थीं। उन्होंने कहा, "मैंने सलू से बात की और उन्होंने कहा कभी-कभी इमोशन्स हावी हो जाती हैं, और वही सलमान खान के साथ हुआ है।"
सलमान को करनी चाहिए एनिमल जैसी फिल्में
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है सलमान खान को रणबीर कपूर की एनिमल और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया जैसे यूनीक कॉन्सेप्ट एक्सप्लोर करने चाहिए। उन फिल्मों में बोल्ड रोल्स होते हैं और वो अच्छा कर रही हैं। सलमान खान वॉन्टेड जैसी एक्शन फिल्में कर चुके हैं, लेकिन अब शायद कुछ नया करने का टाइम है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।