Increase in Children s Illnesses Due to Heat and Dietary Issues in District Hospital जिला अस्पताल में बढ़े दस्त रोगी, चिल्ड्रेन वार्ड फुल, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsIncrease in Children s Illnesses Due to Heat and Dietary Issues in District Hospital

जिला अस्पताल में बढ़े दस्त रोगी, चिल्ड्रेन वार्ड फुल

Basti News - बस्ती में गर्मी और खानपान की समस्या के कारण बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। जिला अस्पताल में रोजाना 10 से 15 बच्चे दस्त और वायरल संक्रमण से पीड़ित होकर भर्ती हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 April 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में बढ़े दस्त रोगी, चिल्ड्रेन वार्ड फुल

बस्ती। गर्मी और खानपान के शेड्यूल से बच्चों की सेहत तेजी से बिगड़ रही है। जिला अस्पताल में रोजाना दस्त से पीड़ित 10 से 15 मरीज भर्ती हो रहे हैं, जिनमें बच्चों की संख्या अधिक है। जिला अस्पताल में चिल्ड्रेन वार्ड में 24 बेड है, जो फुल हो गया है। 10 बच्चे डायरिया के हैं। इसके अलावा अन्य बच्चे वॉयरल इंफेक्शन के हैं। बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम के साथ ही पेट दर्द से बच्चे पीड़ित हैं। वहीं पीआईसीयू में पांच बच्चे हाईग्रेड फीवर के हैं। उनका ब्लड सैंपल लेकर जेई-एईएस, चिकनगुनिया व स्क्रबटायफस आदि जांच के लिए भेजा गया है। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह का कहना है कि बदलता मौसम बच्चों को तेजी से बीमार कर रहा है। इस मौसम में बचाव जरूरी है, खानपान दुरुस्त रखना है। जरा सी लापरवाही बरतने पर दस्त के शिकार हो जाएंगे। फिजीशियन डॉ. रामजी सोनी का कहना है कि बुखार और दस्त के रोगी आ रहे हैं। कई लोगों में दस्त अनवरत आने की समस्या है, उन्हें भर्ती किया गया है। बताया कि धूप से बचाव करें। खानपान में सावधानी बरतें। गुरुवार को अवकाश होने के नाते ओपीडी 12 बजे तक चली, 254 मरीज देखे गए। सर्वाधिक मरीज मेडिसिन विभाग में थे। इस बाबत एसआईसी डॉ. वीके सोनकर ने बताया कि गर्मी से बचाव के लिए यहां अलग से वार्ड बनाए गए हैं। ऑक्सीजन के साथ जीवन रक्षक दवाएं हैं। एसी लगी है, दवाएं पर्याप्त हैं।

---

त्वचा रोगियों की बढ़ी संख्या

जिला अस्पताल में रोजाना 10 से अधिक मरीज त्वचा से संबंधित आ रहे हैं। दाद, खाज, खुजली आदि से पीड़ित मरीजों का कहना है कि चक्कतेदार दाद जल्द ठीक नहीं हो रहे हैं। इससे दवा काफी समय चलाना पड़ रहा है। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. रामअनुग्रह ने बताया कि एग्जिमा के मरीज आ रहे हैं। उन्हें नियमित दवा चलाने की सलाह दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।