Police rushed to the spot after seeing the Instagram post and saved the life of the lover who was cheated in love इंस्टाग्राम पोस्ट देख कर भागते-भागते पहुंची पुलिस, इश्क में धोखे खाए प्रेमी की बचा ली जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police rushed to the spot after seeing the Instagram post and saved the life of the lover who was cheated in love

इंस्टाग्राम पोस्ट देख कर भागते-भागते पहुंची पुलिस, इश्क में धोखे खाए प्रेमी की बचा ली जान

  • यूपी के गाजीपुर में इश्क में धोखे खाए प्रेमी की जान बचा ली। इंस्टाग्राम पोस्ट देख कर भागते-भागते पहुंची पुलिस ने उ सकी काउंसिलिंग कर उसे उसके परिजनों को सौंपा। पुलिस की पहल की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम पोस्ट देख कर भागते-भागते पहुंची पुलिस, इश्क में धोखे खाए प्रेमी की बचा ली जान

यूपी के गाजीपुर में प्रेमिका से धोखा खाए एक युवक ने जहर खाकर जान देने धमकी देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया सेल को लगी। जिसके बाद जिले की मीडिया सेल को इससे अवगत कराया गया। पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक की शिनाख्त की और भागते-भागते उसके पास पहुंची। उसकी जान बचा ली। उसकी काउंसिलिंग कर उसे उसके परिजनों को सौंपा।पुलिस की सतर्कता से युवक को आत्महत्या करने से रोक दिया गया। इलाके में पुलिस की काम खूब चर्चा है। पुलिस की इस पहल की लोगों ने खूब तारीफ की।.

सीओ सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मीडिया सेल को इंस्टाग्राम से एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में 18 वर्षीय आशीष सोनकर पुत्र कमलेश कुमार सुसाइड करने जा रहा था। तत्काल मीडिया सेल ने इसकी सूचना खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुसाइड करने से रोक लिया। पूछताछ में आशीष ने बताया कि किसी युवती के प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसमें धोखा खाने के बाद जहर खाकर जान देने जा रहा था। पुलिस ने समझाकर काउंसिलिंग के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस से युवक ने बताया कि वह अपने पिता के साथ औड़िहार रेलवे स्टेशन पर गन्ने के जूस की दुकान चलाता है। अपनी के प्रेमिका से नाराज था इसलिए वह आत्महत्या करने जा रहा था।उधर, बेटे को सकुशल बच लेने पर रिवार के द्वारा गाज़ीपुर पुलिस को धन्यवाद दिया और उनके कार्यों की प्रशंसा किया। ग्रामीणों ने पुलिस के इस कार्य की काफी सराहना की।

ये भी पढ़ें:प्यार में बाधा बनी जेठानी का खौफनाक अंत, देवरानी ने कर डाला डराने वाला कांड