Emraan Hashmi Calls Cousin Alia Bhatt Fantastic Actor Says She Achieve Herself इमरान हाशमी ने कजिन आलिया भट्ट को बताया शानदार एक्टर, कहा- उन्होंने जो कुछ किया वो..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmraan Hashmi Calls Cousin Alia Bhatt Fantastic Actor Says She Achieve Herself

इमरान हाशमी ने कजिन आलिया भट्ट को बताया शानदार एक्टर, कहा- उन्होंने जो कुछ किया वो...

इमरान हाशमी ने आलिया भट्ट को लेकर हाल ही में बात की। इस दौरान उन्होंने आलिया के एक्टिंग करियर के बारे में भी अपनी बात रखी। उनका कहना है कि आलिया शानदार एक्टर हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
इमरान हाशमी ने कजिन आलिया भट्ट को बताया शानदार एक्टर, कहा- उन्होंने जो कुछ किया वो...

इमरान हाशमी और आलिया भट्ट कजिन हैं। इमरान ने आलिया को लेकर हाल ही में बात की और उन्हें शानदार एक्टर बताया। इतना ही नहीं उन्होंने आलिया को स्टार बताया। इमरान ने कहा कि आलिया ने जो भी अब तक पाया है वो सिर्फ अपने टैलेंट और हार्ड वर्क की वजह से सब पाया है।

क्या बोले इमरान

दरअसल, द रणवीर शो के दौरान इमरान से महेश भट्ट का रोल पूछा आलिया भट्ट की सक्सेस में तो एक्टर ने कहा, 'यह हमेशा से ही रहा है कि पिछली पीढ़ी ने अगली पीढ़ी को सुविधा दी है। वहीं अगली पीढ़ी आपसे थोड़ी बेहतर है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पिछली पीढ़ी एक पत्थर की तरह थी। आपको जो सलाह मिलती है, वर्ल्डव्यू मिलता है आपके पिता से। लेकिन जरूरी नहीं कि आप फिल्मी बैकग्राउंड से आएं और फिर भी सक्सेसफुल रहें। कई बार आउटसाइडर्स जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं भी होते हैं फिर भी सक्सेसफुल होते हैं।'

आलिया ने अपने बलबूते पर किया

इमरान ने आगे कहा, 'हालांकि आलिया अपने आप में स्टार हैं। उन्होंने जो कुछ किया है, अपने बलबूते पर किया है। एक एक्टर की अपनी जर्नी होती है। आपको खुद जाकर वहां परफॉर्म करना पड़ता है।'

ये भी पढ़ें:इमरान हाशमी ने रणवीर संग 'लो फेज' पर की बात, कहा- जब आप मुश्किल में...

इमरान से सलाह मांगी

इमरान ने यह भी बताया कि आलिया भट्ट अपने पहले शॉट के लिए काफी नर्वस थीं। उन्होंने कहा, 'वह ऑफिस आई थीं और काफी घबरा हुई थीं क्योंकि वो अपना पहला शॉट देने वाली थीं। वह अगले दिन अपने पहले शॉट के लिे जा रही थीं और उन्होंने मुझसे सलाह भी मांगी। लेकिन उन्हें जरूरत नहीं थी। वह अपने में शानदार एक्टर हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।