रितिक ने डेब्यू से पहले चुपचाप दिया था शेखर कपूर की फिल्म का ऑडिशन, राकेश रोशन को पता चला तो…
- रितिक रोशन एक्टर से अब डायरेक्टर बनने जा रहे हैं। वह कृष 4 में डायरेक्शन करने से पहले नर्वस हैं। उन्होंने यूएस में फैन्स मीट के दौरान बताया कि डेब्यू से पहले जब वह चुपचाप ऑडिशन देने गए तो पिता ने क्या कहा था।

रितिक रोशन अब कृष 4 से डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं। हाल ही में वह यूएस में थे। वह न्यू जर्सी में दोस्तों से मीट ऐंड ग्रीट इवेंट में मिले। शो को सोफी चौधरी ने होस्ट किया था। इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। रितिक ने बताया कि वह डायरेक्टर बनने जा रहे हैं और इस बात पर नर्वस हैं। उन्होंने पुराने दिन याद किए जब वह चुपचाप ऑडिशन दे रहे थे और राकेश रोशन ने ऐसा करने से मना कर दिया था।
प्रियंका से मिले रितिक
रितिक न्यू जर्सी में प्रियंका और निक से भी मिले। उन्होंने बताया, 'बीती रात में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के साथ था, उनका ब्रॉडवे शो देख रहा था जो कि जबरदस्त था।' रितिक ने अपने डेब्यू के दिन भी याद किए। वह बोले, 'मेरे पिता ने हमेशा मुझसे कहा कि मुझे अपनी जिंदगी खुद बनानी है, मुझसे सिर्फ इसलिए फिल्म बनाने की उम्मीद मत करो कि मैं एक डायरेक्टर हूं और तुम मेरे बेटे। इसलिए मैं ये जानते हुए बड़ा हुआ कि मेरे डैड कभी सिर्फ मेरे लिए फिल्म बनाने की वजह से मेरे काम से समझौता नहीं करेंगे। मुझे योग्य बनना होगा। एक समय आया जब मुझे लगा कि मैं काबिल नहीं हूं। इसलिए मैं बाहर जाकर ऑडिशन देने लगा। मैं अपने दोस्त डब्बू रत्नानी के पास गया और हमने फोटो सेशन करवाया। मेरे पास उन्हें देने के लिए पैसे नहीं थे तो मैंने कहा कि जब मैं एक्टर बन जाऊंगा और अच्छे पैसे कमाऊंगा तो आपके पैसे चुका दूंगा। वह बोले, इसकी चिंता मत करो।'
ऑडिशन में आया पापा का फोन
रितिक ने आगे बताया, 'फिर मैंने कई फिल्ममेकर्स के लिए ऑडिशन किया और शेखर कपूर उनमें से एक थे। उन्होंने ता रा रम पम पम फिल्म के लिए मेरा ऑडिशन किया था, जो कि बन नहीं पाई। स्क्रिप्ट बहुत बढ़िया थी। मेरे डैड को पता लगा और ऑडिशन में ही मुझे कॉल किया। वह बोले, 'हेलो, कहां हो?'मैंने जवाब दिया, 'शेखर कपूर की फिल्म का ऑडिशन दे रहा हूं।' वह बोले, 'क्या? तुरंत वापस आओ और ये सब मत करो।'
पिता नहीं डायरेक्टर बनकर दिया मौका
रितिक बोलते हैं, 'शायद मेरे डैड को लगा कि कोई और उनको बेटे को ले जाकर फिल्म बना लेगा। इसके पहले वह एक फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे थे। मुझे हमेशा अच्छा लगता है और खुद को शाबाशी देना चाहता हूं कि मुझे पिता राकेश रोशन नहीं बल्कि डायरेक्टर राकेश रोशन से ऑफर मिला था। मुझे इस बात पर हमेशा गर्व रहेगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।