Ratna Pathak Serious Concern Younger Generation Isolating Locking Themselves in room talks about her children रत्ना पाठक को सता रही है कौन सी चिंता? बोलीं- मेरे बच्चे खुद को कमरे में बंद..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRatna Pathak Serious Concern Younger Generation Isolating Locking Themselves in room talks about her children

रत्ना पाठक को सता रही है कौन सी चिंता? बोलीं- मेरे बच्चे खुद को कमरे में बंद...

  • एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट में रत्ना पाठक ने बात की कि कैसे यंग जनरेशन खुद को लोगों से अलग करती जा रही है। उन्होंने कहा कि ये बहुत चिंता का विषय है। रत्ना ने इस बारे में बात करते हुए अपने बच्चों के बारे में भी बात की।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
रत्ना पाठक को सता रही है कौन सी चिंता? बोलीं- मेरे बच्चे खुद को कमरे में बंद...

बॉलीवुड फिल्मों और टीवी में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया। रत्ना पाठक ने इवेंट में इस बारे में बात की कि कैसे आजकल यंग जनरेशन खुद को अकेला करती जा रही है। इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के बारे में भी बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने एक जापानी आदमी की कहानी भी सुनाई। रत्ना का कहना था कि जब उन्होंने वो कहानी सुनी थी तो वो बहुत ज्यादा डर गई थीं। 

अपने बच्चों के बारे में क्या बोलीं रत्ना पाठक

रत्ना ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा कि वो दोनों अपने आप को पूरा दिन कमरे में बंद करे रह सकते हैं। रत्ना ने उस जापानी शख्स की कहानी सुनाई जो करीब दो साल तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था। रत्ना ने पूछा, "क्या हम ऐसा भविष्य देखते हैं? हमारे बच्चे ये बनेंगे?

जापानी शख्स की सुनाई कहानी

हैदराबाद में FICCI Flo के इवेंट में रत्ना पाठक ने कहा कि जवान बच्चे भारतीय कल्चर से दूर होते जा रहे हैं, और इसके लिए उनके माता-पिता को जिम्मेदार माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैंने एक जापानी आदमी की कहानी सुनी थी जिसके बाद मैं बहुत डर गई थी। मेरी एक दोस्त ने बताया था कि उसकी एक जापानी दोस्त है जो करीब दो साल से अपने भाई से नहीं मिली है। तो मेरी दोस्त ने पूछा कि क्या उसका भाई कहीं और रहता है? क्या बहुत ज्यादा यात्रा करता है? तो पता चला कि वो वहीं घर में रहता है, लेकिन वो अपने कमरे से बाहर नहीं आता है। उसको खाना कमरे में दिया जाता है, उसने अपने आपको पूरी तरह सबसे अलग कर लिया था।"

रत्ना पाठक को हुई चिंता

रत्ना ने कहा कि ये गंभीर समस्या है और इसके बारे में बात की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे पता है मेरे बच्चे, और बहुत से बच्चों, जिन्हें मैं जानती हूं, सुबह उठते हैं, नाश्ता करते हैं, अपना कमरा बंद करते हैं और पूरा दिन फिर उसी में रहते हैं। क्या हम ऐसा भविष्य देख रहे हैं, जहां हम एक वर्चुअल दुनिया में रहेंगे? मुझे नहीं पता। लेकिन मैं आशा करती हूं कि कम से कम हमारे देश में ह्यूमन कॉन्टैक्ट की जरूरत होगी, उसकी चाहत होगी और उसका जश्न मनाया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।