Elderly Farmer Dies in Bus Accident in Ratwara Village रतवारा में बस की ठोकर से किसान की मौत, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsElderly Farmer Dies in Bus Accident in Ratwara Village

रतवारा में बस की ठोकर से किसान की मौत

आलमनगर के रतवारा गांव में एक वृद्ध किसान मालाकार मंडल की बस की ठोकर से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह हुई जब वह खेत की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद बस चालक भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 16 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
रतवारा में बस की ठोकर से किसान की मौत

आलमनगर, एक संवाददाता रतवारा थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में बस की ठोकर से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना मंगलवार की सुबह की बतायी गयी है।

बताया गया कि किशनपुर- रतवारा पंचायत के रतवारा वार्ड 11 के स्व. रामचंद्र मंडल का पुत्र मालाकार मंडल (62) मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अपने घर से खेत की ओर जा रहेथे। खापुर - रतवारा- कपसिया क्राइम कंट्रोल सड़क पर सुबह करीब छह बजे रतवारा गांव में एक बस से ठोकर लग गयी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। हादसे के बाद बस लेकर चालक भाग निकला। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। इस बीच स्थानीय लोगों ने रतवारा थाना को घटना की सूचना दी। हादसे में मालाकार मंडल की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।

पति के मौत होने के कारण पत्नी मंजू देवी व परिवार के अन्य लोगों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया। अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य कागजात जमा करने पर सहायता राशि के लिए परिवहन विभाग को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।