Petrol Pump Employee Absconds with 2 94 Lakhs in Motihari पेट्रॉल पंप का 2.94 लाख रुपए लेकर नोजल मैन फरार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPetrol Pump Employee Absconds with 2 94 Lakhs in Motihari

पेट्रॉल पंप का 2.94 लाख रुपए लेकर नोजल मैन फरार

मोतिहारी में एक पेट्रोल पंप का नोजल मैन 2.94 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। सुयश तिवारी ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि नोजल मैन रुपेश कुमार ने पंप की बिक्री की राशि न तो बैंक में जमा की और न ही घर पर दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 16 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रॉल पंप का 2.94 लाख रुपए लेकर नोजल मैन फरार

मोतिहारी, निसं। शहर के एक पेट्रॉल पंप का नोजल मैन सेल्स का 2.94 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। मामले में थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड 34 मोहल्ला निवासी सुयश तिवारी ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उसने हरसद्धिि थाना क्षेत्र के बैरिया डीह वार्ड 10 निवासी नोजल मैन रुपेश कुमार को आरोपित किया है। कहा है कि वह मोतिहारी से बाहर गए थे। इस दौरान पंप के दो दिन की बक्रिी का 2.94 लाख रुपए रुपेश कुमार रखा था। उक्त राशि को उसने ना तो बैंक में जमा कराया ना हीं घर पर दिया। फोन करने पर पंप पर आने की बात कहा। लेकिन नहीं आया। इसके बाद फोन करने पर उसका मोबाइल बंद बताने लगा। कहा है कि नोजल मैन रुपेश पंप का 2.94 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।