Preity Zinta Rejected 3 Movies Marigold Ishqiya Jab We Met Know The Reason प्रीति जिंटा ने ठुकराया इन फिल्मों के ऑफर, नंबर 3 का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनप्रीति जिंटा ने ठुकराया इन फिल्मों के ऑफर, नंबर 3 का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

प्रीति जिंटा ने ठुकराया इन फिल्मों के ऑफर, नंबर 3 का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

प्रीति जिंटा ने अपने सफल करियर में कल हो न हो, कोई मिल गया, वीर जारा जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं।

Priti KushwahaFri, 11 April 2025 11:00 AM
1/7

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। प्रीति ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। प्रीति ने इंडस्ट्री चारों खान के साथ स्क्रीन शेयर किया है।

2/7

कई हिट फिल्में दी

प्रीति जिंटा ने अपने सफल करियर में कल हो न हो, कोई मिल गया, वीर जारा जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं।

3/7

एक्टिंग से दूर

प्रीति आज भले ही एक्टिंग से दूर हैं , लेकिन वो हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

4/7

ठुकराया इन फिल्मों के ऑफर

क्या आप जानते हैं प्रीति ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों के ऑफर को ठुकराया है। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...

5/7

मैरीगोल्ड

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म मैरीगोल्ड में सलमान खान के साथ अली लार्टर लीड रोल में थीं। अली से पहले मैरीगोल्ड में उनका ये रोल प्रीति जिंटा को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया था।

6/7

इश्किया

प्रीति जिंटा को अभिषेक चौबे की फिल्म 'इश्किया' में इरफान खान के साथ काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। वो इरफान के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। बाद में ये रोल विद्या बालन को गया।

7/7

जब वी मेट

प्रीति को शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट भी ऑफर हुई थी। इम्तिजाय अली करीना से पहले फिल्म में प्रीति को लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई।