Light Rain Disrupts Life in Babhanan Streets Flooded with Mud हल्की बरसात में बिगड़ी बभनान कस्बे की सूरत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLight Rain Disrupts Life in Babhanan Streets Flooded with Mud

हल्की बरसात में बिगड़ी बभनान कस्बे की सूरत

Santkabir-nagar News - बभनान कस्बे में हल्की बारिश ने स्थिति बिगाड़ दी है। गलियों और चौराहों पर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर मिट्टी फैल गई, जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 11 April 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
हल्की बरसात में बिगड़ी बभनान कस्बे की सूरत

बभनान। हल्की बरसात ने बभनान कस्बे की सूरत बिगाड़ दी है। गली-चौराहों पर कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रहा है। जिससे आने-जाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सुबह आसमान में बादलों ने डेरा डाला और कुछ ही देर बाद बरसात शुरू हुई। बरसात से सड़कों पर जमी मिट्टी फूल गई और आने-जाने वाली गाड़ियों से कीचड़ ही कीचड़ हो गया। ऐसे में व्यापारियों को दुकानों के सामने बोरा आदि रखकर दुकान को सुरक्षित किया गया। जिससे दुकान में गंदगी ना आए। वहीं सड़कों पर कीचड़ होने के कारण आने जाने वाले पैदल राहगीरों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा। कस्बे की नालियों का पानी सड़कों पर आ गया, जिससे सड़कों पर गंदगी अंबार लग गया। स्थानीय निवासी गणेश कसौधन, प्रदीप कसौधन, मोरारजी कमलापुरी, राजकुमार जायसवाल सहित तमाम लोगों का कहना था कि बारिश होने से कस्बे की गली और चौराहे कीचड़ से सराबोर हो गए हैं, जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।