हिन्दू भाई ने मुस्लिम बहन की शादी में करवाई ऐसी शाही विदाई, देखते रह गए लोग
- यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में हिन्दू भाई ने मुस्लिम बहन की शादी में ऐसी शाही विदाई करवाई कि लोग देखते रह गए। हिन्दू भाई द्वारा मुस्लिम बहन की विदाई हेलिकॉप्टर से कराना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

यूपी के मुजफ्फरनगर गुरुवार को जानसठ रोड स्थित ग्रीन फार्म हाउस में शादी समारोह अचानक सुर्खियों में आ गया। जहां हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मुंहबोले भाई राहुल ने मुस्लिम बहन आसमां की हेलिकॉप्टर से शाही विदाई कराई। दुल्हन की इस शाही विदाई को लोग देखते रह गए। उधर, हिन्दू भाई द्वारा मुस्लिम बहन की विदाई हेलिकॉप्टर से कराना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
कुछ रिश्ते जाति और धर्म से परे होते हैं। ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर में देखने को मिला है। जहां राहुल निवासी बिरालसी ने मुंहबोली मुस्लिम बहन आसमां की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई है। आसमां मूल रूप से छपार क्षेत्र की रहने वाली है। आसमां अपने पिता अब्दुल खालिक सहित परिवार के साथ कतर (विदेश) में रहती है। गुरुवार को बदरूदीन नजर नानू जिला मेरठ से दूल्हा शादाब त्यागी की बारात जानसठ रोड स्थित ग्रीन फार्म हाउस पहुंची थी। जहां मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई गई।
शादी समारोह के बाद हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल की पेश की गई। दुल्हन के चाचा साजिद त्यागी ने बताया की चरथावल क्षेत्र निवासी राहुल पुंडीर ने मुंहबोली बहन आसमां की विदाई हेलिकॉप्टर से कराई। आसमां की मां परवीन मूल रूप से चरथावल क्षेत्र के न्यामू की रहने वाली है। उनके परिवार से मुंहबोले भाई का तीन पीढ़ियों का पारिवारिक रिश्ता चला आ रहा है। मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान से दुल्हन की हेलिकॉप्टर से विदाई कराई गई। इस शाही विदाई को लोगों देखते रह गए। उधर, इस शाही शादी की चारों ओर चर्चा हो रही