After HarishchandraTejashwi why Lalan Singh attacked at RJD leader spoke on Amit Shah हरिश्चन्द्र के बाद तेजस्वी ही हैं, ललन सिंह ने RJD नेता पर क्यों कसा तंज? अमित शाह पर भी बोले, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़After HarishchandraTejashwi why Lalan Singh attacked at RJD leader spoke on Amit Shah

हरिश्चन्द्र के बाद तेजस्वी ही हैं, ललन सिंह ने RJD नेता पर क्यों कसा तंज? अमित शाह पर भी बोले

  • तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा है कि सत्यवादी हरिश्चंद्र के बाद तेजस्वी का ही स्थान है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 April 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
हरिश्चन्द्र के बाद तेजस्वी ही हैं, ललन सिंह ने RJD नेता पर क्यों कसा तंज? अमित शाह पर भी बोले

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए प्रदेश में बड़े नेताओं का दौरा जारी है। उनके मिशन बिहार और बयानों पर सिसायत भी घमासान का रूप लेता जा रहा है। शनिवार को बीजेपी के चाणक्य अमित शाह दो दिवसीय पर बिहार आए और पटना और गोपालगंज में हुंकार भरी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया तो नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के ललन सिंह ने पलटवार कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के बाद तेजस्वी यादव का ही स्थान है।

ललन सिंह से पटना में पत्रकारों ने अमित शाह को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर सवाल पूछा। इस पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा कि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के बाद तेजस्वी यादव का ही स्थान है। हरिश्चचंद्र बनते रहें और पीठ अपना थपथपाते रहें। अमित शाह ने जो भी कहा है, सत्य कहा है। तेजस्वी यादव को चिंता करने की जरूरत नहीं है वे अपनी चिंता करें। बिहार की जनता तय कर लेगी कि उनका स्थान कहां है। एनडीए के सभी घटक दल मजबूती से साथ हैं और हम लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और 2025 में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें:20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे; अमित शाह से लालू यादव का सवाल

अमित शाह के दौरे पर लालू यादव का भी बयान आया है। पांच साल में बिहार को बाढ़ की समस्या पर पूर्ण नियंत्रण करने के अमित शाह के बयान पर लालू यादव ने कहा कि बीस सालों से बाढ़ को आमंत्रण दे रहे थे क्या? सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लालू प्रसाद ने लिखा कि एक बार हमे मौके मिले तो बाढ़ नियंत्रण का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें:नीतीश मुखौटा, अमित शाह और अधिकारी चला रहे सरकार: प्रशांत किशोर

अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में आ रहे हैं। 24 अप्रैल को मधुबनी में उनकी जनसभा प्रस्तावित है। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर बिहार भर के पंचायत प्रतिनिधि जुटेंगे और मोदी देश को हजारों करोड़ की सौगात देंगे।