What were you doing for 20 years Lalu retort to Amit Shah claim of making Bihar flood free in 5 years 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे; अमित शाह से लालू यादव का सवाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़What were you doing for 20 years Lalu retort to Amit Shah claim of making Bihar flood free in 5 years

20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे; अमित शाह से लालू यादव का सवाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नेे गोपालगंज की रैली में कहा कि पांच साल के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाइए, हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करेंगे। जिस पर लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे ?

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 31 March 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे; अमित शाह से लालू यादव का सवाल

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान एक मौका और मांगने और बाढ़ नियंत्रण पर काम करने को लेकर दिए गए बयान पर तंज करते हुए सवाल किया है। उन्होने कहा कि 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे ? सोमवार को सोशल मीडिया एक्स के हैंडल पर उन्होंने यह तंज किया। लालू यादव ने लिखा कि हमें बिहार में एक मौका और दो, बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- अमित शाह। 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे?

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी और सवाल किया कि 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है ? उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उपलब्धि के नाम पर कुछ भी नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि ये लोग इतना झूठ कहां से लाते है ?

आपको बता दें गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार को बाढ़मुक्त बनाने का वादा किया है। रविवार को गोपालगंज में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री ने बिहार के लोगों से इसके लिए पांच साल का समय मांगा। उन्होंने कहा कि एक और पांच साल के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाइए, हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करेंगे। उन्होने वादा किया कि बिहार में बाढ़ अतीत बन जाएगा।

ये भी पढ़ें:लालू को गाली देना इन लोगों का फैशन है, झूठ बोलेंगे फिर…शाह पर तेजस्वी का पलटवार
ये भी पढ़ें:नवम्बर तक दिखेगा मोदी-शाह का बिहार प्रेम, प्रशांत किशोर ने बताया कारण
ये भी पढ़ें:लालू ने परिवार को सेट किया, नीतीश-मोदी ने विकास की राह दिखाई: अमित शाह

शाह ने कहा कि बिहार की सभी बंद चीनी मिलों को चालू किया जायेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 2025 के चुनाव में एनडीए की सरकार बनवा दीजिए। चीनी मीलों को खोलने के लिए हम पूरी ऊर्जा लगा देंगे। उन्होंने कहा कि एक समय था कि बिहार में देश का 30 प्रतिशत चीनी उत्पादन हुआ करता था, पर वर्ष 2005 की पहले की सरकार में यह छह प्रतिशत से भी कम हो गया है। एक-एक कर चीनी मीलें बंद होती गयीं।