कांग्रेस के सीएम आवास मार्च को पुलिस ने वाटर कैनन से रोका, झड़प, धक्का-मुक्की; कन्हैया समेत कई नेता डिटेन
- सैकड़ों लोगों के साथ सीएम से मिलने जा रहे कांग्रेस के जुलूस को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया। दोनों ओर से झड़प और धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया।

पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा का आज पटना में समापन है। कन्हैया कुमार की पदयात्रा में आज सीएम आवास मार्च का आयोजन किया गया था। सैकड़ों लोगों के साथ सीएम से मिलने जा रहे कांग्रेस के जुलूस को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया। दोनों ओर से झड़प और धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। पुलिस ने कन्हैया समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट भी मार्च में शामिल हैं।
पलायन रोको नौकरी दो यात्रा शुक्रवार को सदाकत आश्रम से निकली। मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रहे हैं। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस की इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार भी शामिल हैं। यात्रा को राजपुर पुल के पास रोकने के लिए बैरिकेटिंग की गई थी। बैरिकेटिंग तोड़ने पर पुलिस ने पानी की बौछार की।
शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। सदाकत आश्रम से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी सीएम आवास के घेराव के लिए जा रहे थे। राजपुर पुल पर बैरिकेटिंग पर उन्हें पुलिस ने रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने जब घेरा तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस के रोके जाने पर उग्र हो गए और पुलिस से नोकझोंक शुरू कर दी। देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ता बेकाबू हो गए जिसके बाद पुलिस को उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। हिरासत में कन्हैया ने कहा कि सरकार नौकरी मांगने पर पानी की बौछाड़ करती है। यही पानी लोगों को पीने के लिए मुहैय्या कराती तो कोई अच्छा काम होता। हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहे और उसके आसपास रुके हुए हैं।