Chaos over child death in Jamui villagers set trucks on fire Police force from several police stations arrived जमुई में बच्चे की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने फूंक दिए ट्रक; कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chaos over child death in Jamui villagers set trucks on fire Police force from several police stations arrived

जमुई में बच्चे की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने फूंक दिए ट्रक; कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची

लोगों का आरोप है कि गलत तरीके से नदी में बालू खनन के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कई लोगों की डूब कर मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 15 साल के बच्चे की मौत पर ग्रामीण भड़क गए, और ट्रकों को आग लगा दी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, जमुईFri, 11 April 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
जमुई में बच्चे की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने फूंक दिए ट्रक; कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची

जुमई जिले में शुक्रवार की दोपहर खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनार नदी के गम्हरिया घाट में नहाने गए एक बालक की डूब कर मौत हो गई। मृत बालक की पहचान 15 वर्षीय जाफर अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घाट पर खड़े दो ट्रकों में आग लगा दी। एक ट्रक का शीशा फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर क्राइम मीटिंग में भाग ले रहे कई थानाध्यक्षों को पुलिस बल के साथ भेजा गया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम अभय कुमार तिवारी, स्थानीय बीडीओ, सीओ पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। लोगों का आरोप है कि गलत तरीके से नदी में बालू खनन के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कई लोगों की डूब कर मौत हो चुकी है। मृतक के परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:IGIMS के छात्र को अपने अस्पताल में नहीं मिला बेड, मौत पर बवाल
ये भी पढ़ें:राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकाने पर बड़ा छापा, 1000 पुलिस वाले रेड में शामिल

स्थानीय लोग बालू ठेकेदार और प्रशासन की मिलीभगत को लेकर आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि नदी में 20-25 फीट तक खोदकर बालू निकल गया है, जिससे गड्ढे बन गए हैं। आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की डूब कर मौत होने की आशंका बनी रहती है।