Raid on RJD MLA Ritlal Yadav Premises 1000 policemen involved in the raid साढ़े 10 लाख कैश, 77 लाख के ब्लैंक चेक; आरजेडी विधायक रीतलाल के ठिकानों पर 6 घंटे की रेड में क्या-क्या मिला?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Raid on RJD MLA Ritlal Yadav Premises 1000 policemen involved in the raid

साढ़े 10 लाख कैश, 77 लाख के ब्लैंक चेक; आरजेडी विधायक रीतलाल के ठिकानों पर 6 घंटे की रेड में क्या-क्या मिला?

दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। 6 घंटे चली रेड में पुलिस को 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, 10.5 लाख नकद रुपये, जमीन के कागजात, वाकी-टॉकी, पेन ड्राइव व अन्य सामान मिले हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
साढ़े 10 लाख कैश, 77 लाख के ब्लैंक चेक; आरजेडी विधायक रीतलाल के ठिकानों पर 6 घंटे की रेड में क्या-क्या मिला?

पटना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव से जुड़ी दो संपत्तियों पर छापेमारी की। यह बड़ी कार्रवाई गुरुवार देर रात खगौल थाने में विधायक के खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद की गई। पटना के एक बिल्डर ने विधायक और उनके साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में बिल्डर ने आरोप लगाया है कि विधायक ने खुद उसे फोन कर रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। बिल्डर ने कथित तौर पर फोन पर रंगदारी की अपनी कॉल रिकॉर्ड की थी। पुलिस ने कहा कि सैंपल जांच के लिए इसे फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा जाएगा। विधायक से पुलिस पूछताछ कर सकती है और रिकॉर्ड किए गए सैंपल से मिलान के लिए उनकी आवाज का नमूना भी लिया जाएगा।

एफआईआर के बाद पुलिस ने सबसे पहले दानापुर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट मांगा, जिससे प्रक्रिया में तीन घंटे से ज्यादा की देरी हुई। पुलिस को संदेह है कि देरी के दौरान छापेमारी की सूचना लीक हो गई और स्थिति का फायदा उठाकर विधायक कई आपत्तिजनक सामान निकालने में कामयाब रहे और भाग निकले।

छापेमारी खगौल थाना क्षेत्र के कोथवां स्थित रीतलाल यादव के आवास और रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित अभियंत नगर स्थित महाजन मेंशन में एक साथ हुई। इस अभियान का नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) सरथ आरएस ने किया और इसमें एएसपी भानु प्रताप सिंह और कई थानों के पुलिसकर्मी और एसटीएफ के जवान शामिल थे। छापेमारी में 200 पुलिसकर्मियों की टुकड़ी का इस्तेमाल किया गया।

ये भी पढ़ें:RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई की निकली हेकड़ी, रेड के बाद पिंकू यादव का सरेंडर
ये भी पढ़ें:RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई के ठिकानों पर हथियार और कैश, रेड से हड़कंप

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एक स्थानीय निवासी द्वारा रीतलाल यादव और 10-11 अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई है। पुलिस ने परिसर से 10.50 लाख रुपये नकद, 77.50 लाख रुपये के चेक, छह खाली चेक, 14 जमीन के कागजात, 17 चेक बुक, पांच स्टांप पेपर, छह पेन ड्राइव, एक वॉकी-टॉकी और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

सिटी एसपी सरथ आर एस ने कहा, इस समय हम और जानकारी साझा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, जांच जारी है और ऑपरेशन समाप्त होने के बाद और जानकारी जारी की जाएगी। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे पास विधायक और उनके साथियों के संगठित अपराध में शामिल होने के बारे में इनपुट हैं। उन्होंने कहा, जब जरूरत होगी, हम उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएंगे। बरामद सामान बिल्डर के आरोपों की पुष्टि करते हैं।

वहीं इस मामले पर राजद विधायक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस प्रशासन पर मनमानी और घर की महिलाओं को बेवजग तंग करने का आरोप लगाया है। राजनीतिक छवि धूमिल करने की भी बात कही है।